Lucknow BJP Office: लखनऊ बीजेपी कार्यालय में व्यक्ति ने किया आत्मदाह करने का प्रयास, गम्भीर हालत में सिविल हॉस्पिटल के बर्न ट्रामा सेंटर में कराया भर्ती
लखनऊ: Lucknow BJP Office-
यूपी की राजधानी लखनऊ में एक व्यक्ति द्वारा भाजपा कार्यालय के भीतर आत्मदाह करने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। दरअसल बीती शाम (शुक्रवार की देर शाम) बलराम तिवारी नाम के एक व्यक्ति ने भाजपा कार्यालय में खुद को आग लगाकर आत्मदाह करने की कोशिश की। लेकिन वहाँ मौजूद पुलिस कर्मियों ने व्यक्ति की आग बुझाकर इलाज के लिये सिविल अस्पताल के बर्न ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार व्यक्ति हालत गम्भीर बतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि इस आत्मदाह करने के पीछे पीड़ित बलराम तिवारी ने मकान मालिक पर प्रताड़ित करने का लगाया है। बलराम तिवारी का आरोप है, कि इस मामले में पुलिस भी कोई सुनवायी नहीं कर रही है, इसलिये परेशान होकर वह बीजेपी कार्यालयमें आकर आत्मदाह करने आया था। (Lucknow BJP Office)
आत्मदाह का प्रयास करने वाले बलराम तिवारी का कहना है कि, उसका मकान मालिक उसे बहुत परेशान और प्रताड़ित करता है। और इसकी सूचना उसने ठाकुरगंज पुलिस को भी दी, लेकिन सूचना देने के बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की। उल्टे पुलिस से शिकायत के बाद उसके प्रति मकान मालिक की प्रताड़ना और अधिक बढ़ गयी। (Lucknow BJP Office)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीड़ित बलराम तिवारी शाम अपने पूरे परिवार के साथ बीजेपी कार्यालय पहुँचा था। जैसे ही बलराम तिवारी ने अपने आप को आग के हवाले किया तो उसकी पत्नी व बच्चें ख़ूब चिल्लाने लगे। चिल्लाने की आवाज़ सुनकर बीजेपी कार्यालय के गेट नम्बर- 2 के ठीक सामने मौजूद पुलिस चौकी में से पुलिस के जवान तुरन्त उनके पास पहुँचे, और आज बुझाकर बलराम तिवारी को सिविल अस्पताल पहुँचाया। (Lucknow BJP Office)