Lucknow Building Collapse: लखनऊ के हजरतगंज में बहुमंज़िला इमारत ढही, 3 की मौत दर्ज़नभर घायल, मलबे से 14 लोगों को निकाला गया बाहर
लखनऊ: Lucknow Building Collapse- यूपी की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में बीती शाम (मंगलवार) एक आवासीय बहुमंज़िला इमारत ढहने से हड़कम्प मच गया। इमारत के ढहने से मलबे में कई परिवारों के लोग दब गये। Zee मीडिया की एक रिपोर्ट्स अनुसार इमारत के मलबे से अब तक 3 शव और 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। लिया गया है, जबकि अभी कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र में यह हादसा बीती शाम लगभग 06:45pm पर हुआ। घटना के बाद मौक़े पर पहुँचे बचाव वाहनों को पहले तो घटनास्थल तक पहुँचने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। क्योंकि यहाँ की गलियां काफ़ी संकरी हैं। लेकिन जैसे ही लोगों को इस हादसे की सूचना मिली, लोगों ने बचाव वाहनों को घटनास्थल तक जाने के लिए सड़क से अपने वाहन हटाकर रास्ता खाली कर दिया। (Lucknow Building Collapse)
मौक़े पर पहुँची पुलिस व फ़ायर ब्रिगेड की टीमों ने तुरन्त राहत व बचाव कार्य शुरू किया। मीडिया रिपोर्ट्स में लखनऊ DGP डीएस. चौहान ने बताया गया कि जिस टाइम बिल्डिंग गिरी उस टाइम 8 परिवारों के लगभग 30-35 लोग इस बिल्डिंग में थे। जिनमें से कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। (Lucknow Building Collapse)
यह भी पढ़ें- जेएनयू में BBC की मोदी की आलोचना वाली डॉक्यूमेंट्री देख रहे छात्रों पर हुआ पथराव, ABVP पर पत्थरबाज़ी का करने का आरोप