Lucknow Bus Driver Climbed The Tower: लखनऊ में मोबाइल टॉवर पर चढ़ा यूपी रोडवेज बस ड्राइवर, 6 घंटों से अधिक समय तक हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा, जानिये क्या था यह मामला?

Lucknow Bus Driver Climbed The Tower: लखनऊ में मोबाइल टॉवर पर चढ़ा यूपी रोडवेज बस ड्राइवर, 6 घंटों से अधिक समय तक हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा, जानिये क्या था यह मामला?

 

 

लखनऊ: Lucknow Bus Driver Climbed The Tower- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक राजू सैनी नाम के बस ड्राइवर खटारा बस को चलाने से तंग आकर और अधिकारियों की अनदेखी के चलते विरोध स्वरूप मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया, और टावर से कूदने की धमकी देते हुए लगभग 6 घंटो तक टावर पर चढ़कर हाइवोल्टेज ड्रामा किया। कई पुलिस की घंटों की मशक्कत के बाद टावर से नीचे उतरा।

Lucknow Bus Driver Climbed The Towerमीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह पूरा मामला गुरुवार सुबह का यूपी की राजधानी लखनऊ के कैसरबाग का है। जहाँ एक बस ड्राइवर अवध डिपो वर्कशाप के समीप बने एक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। इसके बाद टावर पर सबसे ऊपर चढ़कर बस ड्राइवर राजू सैनी मोबाइल टावर से कूदने की धमकी देने लगा। बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर राजू सैनी अलीगढ़ डिपो में बस ड्राइवर है, और लखनऊ-अलीगढ़ मार्ग पर बस चलाता है। (Lucknow Bus Driver Climbed The Tower)

जानकारी के अनुसार बस ड्राइवर राजू सैनी यूपी रोड़वेज की खटारा बस चलाने से तंग आ चुका है, और विभागीय अधिकारी भी इनकी शिकायत की अनदेखी करते हैं। पिछले काफ़ी समय से बस ड्राइवर इसी बात से नाराज़ से नाराज़ चल रहा था, और मोबाइल टावर पर चढ़ गया। मीडिया रिपोर्ट्स में बस ड्राइवर के हवाले से बताया जा रहा है कि राजू सैनी को कथित खटारा बस को चलाने में बड़ी परेशानी होती है। अकसर बस बीच रास्ते में कहीं भी ख़राब हो जाती है। (Lucknow Bus Driver Climbed The Tower)

और जब बस ख़राब होने की सूचना विभागीय अधिकारियों को दी जाती है तो अधिकारी लोग लोग बस ड्राइवर की शिकायत पर कोई ध्यान नहीं देते हैं। अब बस ड्राइवर परेशान होकर अपना विरोध जताने के लिये मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने टावर पर चढ़कर जहाँ ऊपर से कूदने की धमकी दी वहीं उसने ‘वंदे मातरम’ के नारे भी लगाये हैं। (Lucknow Bus Driver Climbed The Tower)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार लोगों ने जब बस ड्राइवर राजू सैनी को मोबाइल टॉवर पर चढ़ते हुए देखा तो तुरन्त इसकी सूचना पुलिस को दी। यूपी रोड़वेज बस के ड्राइवर के मोबाइल टॉवर पर चढ़ने की सूचना मिलने पर तुरन्त पुलिस मौक़े पर पहुँची तो ड्राइवर टॉवर के सबसे ऊपर चढ़ गया।
और वंदे मातरम्-वंदे मातरम..के नारे लगाते हुए कई घंटों तक हाइवोल्टेज ड्रामा किया। (Lucknow Bus Driver Climbed The Tower)
यह भी पढ़ें- अजब-ग़ज़ब- उत्तराखण्ड में दूल्हा पक्ष के लोग भूल गये शादी की तारीख़, रात भर लड़की और परिजन करते रहे बारात का इन्तज़ार, वर पक्ष पर हुआ मुक़दमा दर्जHaldwani News-Groom Forgot Wedding Date

You may also like...