Lucknow Dead Body Found On The Road: लखनऊ में इंसानियत हुई शर्मशार, 7 घंटों तक सड़क पर पड़ा रहा सहारनपुर से गोंडा जा रहे युवक का शव,राहगीर ऐसे गुज़रते रहे जैसे उन्होंने कुछ देखा ही न हो
लखनऊ: Lucknow Dead Body Found On The Road- यूपी की राजधानी लखनऊ में एक संवेदनहीनता का ऐसा मामला सामने आया है, जिसे देखकर लगता है कि समाज वाक़ई बहुत पत्थरदिल अथवा संवेदनहीन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यहाँ लगभग 7 घण्टों तक एक व्यक्ति का शव पड़ा रहा, और राहगीर ऐसे निकलते रहे जैसे कुछ देखा ही न हो।
बताया जा रहा है कि व्यक्ति की रिक्शा में बैठे बैठे तबीयत ख़राब हो गयी और कोई रिक्शेवाला युवक को बीमार अवस्था मे सड़क पर फेंककर फ़रार हो गया। और व्यक्ति की मौत हो गयी। 7 घण्टों तक युवक का शव सड़क पर ही पड़ा रहा लेकिन किसी ने पास जाकर यह तक नहीं देखा कि युवक मर गया या ज़िन्दा है? (Lucknow Dead Body Found On The Road)
बाद में पुलिस को जानकारी मिलने के बाद युवक की बॉडी को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहाँ डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस अब मामले की जाँच में जुटी है और पुलिस रिक्शा वाले की भी तलाश में जुटी है। मामला लखनऊ के थाना चौक क्षेत्र का है। (Lucknow Dead Body Found On The Road)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार मृतक युवक की पहचान सूरज कश्यप के रूप में हुई है, जो सहारनपुर से गोंडा अपनी ससुराल जा रहा था। एडीसीपी पश्चिमी ज़ोन चिरंजीवी नाथ सिन्हा के अनुसार युवक की तबीयत ख़राब होने के चलते किसी रिक्शा वाले ने उसको सड़क पर ही उतार दिया था।
यह भी पढ़ें- नये संसद भवन ‘National Vista’ का उद्घाटन पीएम को नहीं बल्कि राष्ट्रपति को करना चाहिये: राहुल गाँधी