Lucknow Loudspeaker News: लखनऊ गौतमपल्ली क्षेत्र स्थित मस्जिद से पुलिस ने उतारा लाउडस्पीकर, सीएम आवास तक पहुँच रही थी अज़ान की आवाज़
Lucknow Loudspeaker News: लखनऊ गौतमपल्ली क्षेत्र स्थित मस्जिद से पुलिस ने उतारा लाउडस्पीकर, सीएम आवास तक पहुँच रही थी अज़ान की आवाज़
लखनऊः Lucknow Loudspeaker News- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गौतमपल्ली क्षेत्र में अज़ान की आवाज़ से दिक्कत होने पर शुक्रवार की सुबह पुलिस ने नूर मस्जिद के ऊपर से लाउडस्पीकर उतरवा दिये हैं। इसके साथ ही स्थित दूसरी एक और मस्जिद की आवाज़ को कम करवा दिया गया है। दरअसल इसी क्षेत्र में मुख्यमंत्री आवास भी है।
बता दें कि गौतमपल्ली क्षेत्र में मुख्यमंत्री आवास से लगभग 500 मीटर दूरी पर एक नूर नाम की मस्जिद है, जिसके ऊपर से लाउडस्पीकर उतरवाये गये हैं। जब मस्जिद के इमाम मोहम्मद अजमल ने पुलिस कर्मियों से लाउडस्पीकर उतारने का कारण पूछा तो पुलिसकर्मियों ने बताया कि स्पीकर की आवाज़ बहुत तेज़ है। इसलिये लोगों को अज़ान की आवाज़ से दिक्कत हो रही है। (Lucknow Liudspeaker News)
नूर मस्जिद के इमाम ने बताया कि “पिछले 3 दिनों से निरन्तर पुलिसकर्मी मस्जिद में आकर लाउडस्पीकर की आवाज़ को कम कराने के लिये आ रहे थे, और आवाज़ को कम कराकर चले जाते थे, लेकिन अब शुक्रवार की सुबह तो पुलिसकर्मियों ने लाउडस्पीकर ही उतार दिये।” (Lucknow Liudspeaker News)
इसके अलावा क्षेत्र की एक अन्य मस्जिद के लाउडस्पीकर की आवाज़ को कम करवाया गया है। क्योंकि लखनऊ के इस गौतमपल्ली क्षेत्र में मुख्यमंत्री का आवास है। इसके अलावा हाईकोर्ट के जज और कई मिनिस्टरों के भी आवास भी यहाँ पर हैं। इन मामले पर लखनऊ की क्षेत्रीय पुलिस का कहना है कि इस VVIP क्षेत्र में लाउडस्पीकर की आवाज़ से लोगों को परेशानी होने की शिकायत लखनऊ पुलिस कमिश्नर से की गये थी।
इसके बाद ही पुलिस ने मस्जिद के लाउडस्पीकर को उतरवाया है। आपको बता दें कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर विभिन्न धार्मिक स्थलों से लगभग 10 हज़ार 923 लाउडस्पीकर उतरवाये थे। (Lucknow Liudspeaker News)
यह भी पढ़ें-मुर्गे की बलि चढ़ाने जा रहा था व्यक्ति, मुर्गा तो बच गया लेकिन उल्टा व्यक्ति ही मर गया