Lucknow News: लखनऊ में तिरंगा यात्रा के दौरान बवाल, दो पक्षों में हुई पत्थरबाज़ी, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त,मौक़े पर भारी पुलिस बल तैनात
लखनऊ: Lucknow News-
यूपी की राजधानी लखनऊ में आज (सोमवार) स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर कुछ लोगों द्वारा निकाली जा रही तिरंगा यात्रा के दौरान बवाल होने की ख़बर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तिरंगा रैली के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गये। और देखते ही देखते दोनों तरफ़ पत्थरबाज़ी होने लगी। इस दौरान कई वाहन भी क्षतिग्रस्त होने की ख़बर है। फ़िलहाल मौक़े पुलिस बभारी पुलिस बल तैनात है, और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज जब स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लखनऊ के आशियाना के बंगला क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी, तो चन्द्रिका मन्दिर के पास अचानक दो पक्ष आमने-सामने आ गये, और दोनों तरफ़ से पत्थरबाज़ी होने लगी। देखते ही देखते क्षेत्र में अफ़रातफ़री मच गयी। घटना की सूचना के बाद पुलिस-प्रशासन में खलबली मच गयी। (Lucknow News)
सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस घटनास्थल पहुँची तो पुलिस की सख़्ती को देखते हुए दोनों पक्षों बवाली मौक़े भाग खड़े हुए। फ़िलहाल इलाक़े भारी पुलिस बल और फ़ोर्स तैनात है। पुलिस के अनुसार स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है, और बवालियों की पहचान की जा रही है। (Lucknow News)
लखनऊ : तिरंगा यात्रा निकाल रहे एक ही समुदाय के दो गुट भिड़े
◆पथराव से कई गाड़ियां और दुकानें हुई क्षतिग्रस्त, भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा pic.twitter.com/zzyHvSSBiJ
— News24 (@news24tvchannel) August 15, 2022