Lucknow Person Suicide At BJP MLA House: बीजेपी विधायक योगेश शुक्ला के सरकारी आवास पर कर्मचारी ने की खुदकुशी, विधायक का IT Cell का काम देखता था युवक
लखनऊ: Lucknow Person Suicide At BJP MLA House: लखनऊ में एक बार फ़िर भाजपा के नेता के आवास में एक कर्मचारी द्वारा आत्महत्या करने से सनसनी फ़ैल गयी है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार भाजपा विधायक योगेश शुक्ला के सरकारी आवास में एक कर्मचारी ने फाँसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक कर्मचारी की पहचान 24 वर्षीय श्रेष्ठ तिवारी के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर मौक़े पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया है। मृतक कर्मचारी श्रेष्ठ तिवारी बाराबंकी के हैदरगढ़ का रहनेवाला था। हालाँकि आत्महत्या करने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। (Lucknow Person Suicide At BJP MLA House)
इस घटना के बारे में मृतक कर्मचारी के परिजनों को जानकारी दे दी गयी है.ल। बताया जा रहा है कि श्रेष्ठ तिवारी विधायक के मीडिया सेल का काम देखता था, और लखनऊ के हजरतगंज स्तिथ बीजेपी विधायक के निवास पर फ्लैट नंबर 804 में अकेला रहता था। (Lucknow Person Suicide At BJP MLA House)
पुलिस अभी आत्महत्या करने के कारणों का पता लगाने में जुटी है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार अभी बीजेपी विधायक योगेश शुक्ला की ओर से इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है। लेकिन बताया जा रहा है कि कर्मचारी श्रेष्ठ तिवारी ने यह घातक क़दम उठाने से पहले अपने एक परिचित को फोन किया था। (Lucknow Person Suicide At BJP MLA House)
और उसने बस इतना बताया था कि उसे (परिचित को) कुछ ही देर में उसकी आत्महत्या की ख़बर सुनने को मिलेगी। लेकिन फोन रिसीव करने वाले किसी व्यक्ति ने जब श्रेष्ठ तिवारी के फ़ोन पर कॉल बैक करने का प्रयास किया तो कोई रेस्पॉन्स नहीं मिला। पुलिस ने मृतक युवक का मोबाइल फ़ोन भी अपने क़ब्ज़े में ले लिया है। (Lucknow Person Suicide At BJP MLA House)
ये भी पढ़ें- पटना में 1500 रुपये के ब्याज न देने पर SC महिला को दबंगों ने कथित तौर पर नग्न कर पीटा और मूत्र भी पिलाया गया, लेकिन पुलिस…