Lucknow TV Debate Fight: लखनऊ में टीवी कार्यक्रम के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य और महन्त राजूदास के बीच हाथापाई का वीडियो हुआ वायरल

Lucknow TV Debate Fight: लखनऊ में टीवी कार्यक्रम के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य और महन्त राजूदास के बीच हाथापाई का वीडियो हुआ वायरल

 

 

लखनऊ: Lucknow TV Debate Fight- एक टीवी चैनल की डिबेट के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य और हनुमानगढ़ी के संत राजूदास के बीच हाथापाई हो गयी। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इन दोनों के बीच यह मारपीट लखनऊ के गोमतीनगर स्थित एक होटल में एक टीवी चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हुई।

Lucknow TV Debate Fightइस दौरान मौके परउपस्थित पुलिस कर्मियों ने किसी तरह से इन दोनों के बीच हुई हाथापाई और मारपीट के मामले को शान्त कराया। इस घटना के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर को इस मामले में एक पत्र लिखा है, जिसमें मौर्य ने आरोप लगाया गया है कि तपस्वी छावनी मन्दिर के महन्त राजू दास, महन्त परमहंसदास व उनके समर्थकों ने उन लखनऊ में उन पर जानलेवा हमला किया है। (Lucknow TV Debate Fight)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार टीवी चैनल की ओर आयोजित इस कार्यक्रम में समाजवादी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का सेशन 12:00 बजे और महन्त राजूदास का सेशन 2:00 बजे का था। इस बीच राजूदास अन्य कई संतों के साथ निर्धारित समय से पूर्व ही कार्यक्रम में पहुँच गये। बताया जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य अपना इंटरव्यू सम्पन्न होने के बाद वापिस जाने लगे तो राजूदास व अन्य संत साथी मौर्य स्वामी प्रसाद के पीछे लग गये। (Lucknow TV Debate Fight)

इसी दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य और महन्त राजूदास के बीच इतनी तनातनी बढ़ी कि बात हाथापाई और मारपीट तक जा पहुँची। इस मामले पर स्वामी प्रसाद का कहना है कि “जब वह कार्यक्रम से जा रहे थे तभी राजूदास और उनके समर्थकों ने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी। मौर्य ने पुलिस कमिश्नर को दिये लैटर में कहा कि वह रामचरित मानस की अन्य चौपाइयों का तो स्वागत करते हैं, लेकिन जिन चौपाइयों में महिलाओ व दलितों को अपमानित किया गया है उनको इस पर आपत्ति है। (Lucknow TV Debate Fight)

वहीं इस मामले पर महन्त राजूदास ने मौर्य पर आरोप लगाते हुए कहा “स्वामी प्रसाद ने उन्हें भगवा आतंकी कहकर पुकारा और उनके समर्थकों ने उनके साथ मारपीट कर दी।” महन्त राजूदास ने आगे कहा कि “समाज में नफ़रत फ़ैलाने व समाज को बाँटने की साजिश रचने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराएंगे। (Lucknow TV Debate Fight)
यह भी पढ़ें- बाबा रामदेव ने मुस्लिमों को दी चुनौती, कहा ‘सभी को अल्लाह ने पैदा किया ये हमें स्वीकार नहीं, हमें तो माँ-बाप ने पैदा कियाBaba Ramdev Challenge To Muslims

You may also like...