Lucknow Vinay Srivastava Murder
Posted inUP News / Crime

Lucknow Vinay Srivastava Murder: CCTV बन्द, लखनऊ में मन्त्री के घर में युवक के सिर से सटाकर मारी गयी गोली, मन्त्री के बेटे की पिस्टल से मारी गयी गोली

Lucknow Vinay Srivastava Murder: CCTV बन्द, लखनऊ में मन्त्री के घर में युवक के सिर से सटाकर मारी गयी गोली, मन्त्री के बेटे की पिस्टल से मारी गयी गोली

 

लखनऊ: Lucknow Vinay Srivastava Murder- यूपी की राजधानी लखनऊ में केन्द्रीय मन्त्री कौशल किशोर के आवास पर युवक विनय श्रीवास्तव की गोली लगने से मौत का मामला ज़्यादा तूल पकड़ता जा रहा है। बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि आख़िर युवक की मौत हुई तो हुई कैसे? ये ही सवाल करते हुए मृतक के परिजनों ने कई गम्भीर आरोप लगाये हैं।Lucknow Vinay Srivastava Murder

आपको बता दें कि जिस विनय श्रीवास्तव युवक की लाश केन्द्रीय मन्त्री कौशल किशोर के बंगले में मिली है, वह मन्त्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर का दोस्त था। और मौक़े से जो हत्या में प्रयोग हुई जो लाइसेंसी पिस्टल मिली है वह मन्त्री के बेटे की ही है। (Lucknow Vinay Srivastava Murder)

यह मामला हाई प्रोफ़ाइल है, इसलिये उत्तर प्रदेश पुलिस के बड़े अधिकारी स्वयं इस मामले की जाँच में जुटे हुए हैं।
वहीं दूसरी ओर मृतक विनय श्रीवास्तव की माँ ने कई बड़े गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके बेटे की हत्या में कई लोग शामिल हैं, और उन्हें न्याय मिलना चाहिये। मृतक की माँ ने पूछा कि “आखिर मन्त्री का बेटा पिस्टल घर पर क्यों रखकर गया था?” (Lucknow Vinay Srivastava Murder)

इस पर मीडिया (आज तक) से बातचीत करते हुए केन्द्रीय मन्त्री कौशल किशोर ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि “उनके बेटे का लाइसेंसी पिस्टल है, जिसकी मान्यता उत्तर प्रदेश में ही है, लेकिन घटना वाले दिन उसका बेटा फ़्लाइट से दिल्ली जा रहा था, तो वह पिस्टल अपने साथ नहीं ले जा सकता था, इसलिये पिस्टल घर पर ही था।” (Lucknow Vinay Srivastava Murder)

वहीं मृतक विनय श्रीवास्तव के भाई विक्रान्त श्रीवास्तव ने आरोप लगाया है कि उसके भाई को घसीटा गया, उसके कपड़े भी फटे हुए थे और घड़ी भी ऊपर गमले में से मिली है। ये ही नहीं मृतक के भाई का कहना है कि वारदात के दौरान वहाँ पर CCTV भी बन्द था।” (Lucknow Vinay Srivastava Murder)

परिजनों का सीधा सा आरोप है कि विनय श्रीवास्तव को सीढ़ियों के नीचे सिर में पिस्टल सटाकर गोली मारी गयी है। और जाँच के लिये स्निफर डॉग को भी ऊपर नहीं जाने दिया गया..क्यों? लेकिन इन सभी आरोपों पर केन्द्रीय मन्त्री कौशल किशोर ने प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि…..

जब उन्हें इस घटना की सूचना मिली तो उन्होंने लखनऊ में पुलिस कमिश्नर को फ़ोन किया, और अधिकारियों ने तुरन्त पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम मौक़े पर भेजी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने जाँच के लिये उस समय घर में मौजूद 3 युवकों अजय रावत, शमीम बाबा और अंकित वर्मा को हिरासत में लिया है। (Lucknow Vinay Srivastava Murder)

ये तीनों मृतक के साथ उसी घर में मौजूद थे, बताया जा रहा है कि बीती रात इन सभी लोगों ने बंगले पर पार्टी की थी और इस पार्टी के बाद ही यह घटना की घटना हुई है। मन्त्री कौशल किशोर का कहना है कि “CCTV फुटेज पुलिस को उपलब्ध करा दिये गये हैं। और पुलिस जाँच कर रही है। निश्चित तौर पर जल्द ही पता चल जायेगा कि दोषी कौन है? (Lucknow Vinay Srivastava Murder)

वहीं इस मामले को लेकर लखनऊ के डीसीपी राहुल राज ने कहा कि फोरेंसिक टीम ने सारे साक्ष्य इकट्ठा कर लिए हैं, सीसीटीवी फुटेज को भी सुरक्षित रख लिया गया है, वैज्ञानिक तरीके से हम अनुसंधान कर रहे हैं, जो भी उस वक्त घर में मौजूद थे उन सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है। (Lucknow Vinay Srivastava Murder)

डीसीपी राहुल राज ने कहा कि “मृतक के भाई ने अपने भाई की हत्या किये जाने का आरोप लगाया है, जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया है, और अभी जाँच प्रक्रिया चल रही है। (Lucknow Vinay Srivastava Murder: स्रोत-आजतक)
संबंधित पूर्व ख़बर- लखनऊ में केन्द्रीय मन्त्री कौशल किशोर के घर में चली गोली लगने से व्यक्ति की मौत, मौक़े पर पहुँची पुलिस ने की जाँच शुरु