Lucknow Viral Video: लखनऊ में ई-रिक्शा चालक को एक कार चालक कई किलोमीटर तकतेज़ गति के साथ घसीटता रहा, चलती कार से फेंकने के बाद व्यक्ति की हुई मौत

Lucknow Viral Video: लखनऊ में ई-रिक्शा चालक को एक कार चालक कई किलोमीटर तकतेज़ गति के साथ घसीटता रहा, चलती कार से फेंकने के बाद व्यक्ति की हुई मौत

 

 

लखनऊ: Lucknow Viral Video- एक हैरान कर देने वाली ख़बर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से, जहाँ कार की खिड़की पकड़े एक ई-रिक्शा चालक को एक SUV कार चालक बड़ी तेज़ गति के साथ कई किलोमीटर तक घसीटता ले गया, लेकिन कार नहीं रोकी। इसके बाद क्रूर कार चालक ई-रिक्शा को दौड़ती कार से ही सड़क के किनारे फेंककर निकल गया।

Lucknow Viral Videoमीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस घटना में ई-रिक्शा चालक की मौत हो गयी। यह मामला शनिवार का बताया जा रहा है। इस घटना का एक वीडियो बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो राजधानी लखनऊ के स्वास्थ्य भवन चौराहे के पास लगे एक CCTV कैमरे का है, जिसमें यह घटना रिकॉर्ड हो गयी। वीडियो में देख सकते हैं कि एक तेज़ गति से दौड़ती हुई SUV गाड़ी की खिड़की पर एक व्यक्ति लटका हुआ है। (Lucknow Viral Video)

इस दुर्घटना में मारे गये व्यक्ति की पहचान 40 वर्षीय एक ई-रिक्शा चालक जीतू के रूप में हुई है, जो कि क़ैसरबाग लखनऊ का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार जब क्रूर कार चालक इस व्यक्ति को बिना कार रोके ही सड़क किनारे फेंककर चला गया था तो पुलिस ने लोगों की मदद से घायल ई-रिक्शा को हॉस्पिटल भिजवाया जहाँ पर उसकी मौत हो गयी। (Lucknow Viral Video)

इस घटना के बाद लखनऊ पुलिस आरोपी कार चालक के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए आरोपी कार चालक की गिरफ्तारी के लिये तलाश में जुटी है। (Lucknow Viral Video)

यह भी पढ़ें- कथित हिन्दू राष्ट्र नेपाल में फ़िर से गाया गया भारत विरोधी गीत, गायक मनोज धामी ने गाया ‘कहा भारत को छोड़नी पड़ेगी दादागिरी..नेपाल को उठाना होगा क़दम’Anti India Song In Nepal

You may also like...