Ludhiana Gas Leakage Incident 11 Dead: पंजाब के लुधियाना में गैस लीक हादसे में अब तक 2 बच्चों सहित 11 की मौत, मरने वालों में 5 महिलाएं और 6 पुरुष हैं शामिल

Ludhiana Gas Leakage Incident 11 Dead: पंजाब के लुधियाना में गैस लीक हादसे में अब तक 2 बच्चों सहित 11 की मौत, मरने वालों में 5 महिलाएं और 6 पुरुष हैं शामिल

 

 

 

लुधियाना: Ludhiana Gas Leakage Incident 11 Dead- पंजाब में लुधियाना जनपद में आज गैस रिसाव की घटना में 11 लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई अन्य लोग बीमार पड़ गये हैं। हादसे की भेंट चढ़े कुछ बीमार लोगों का हॉस्पिटल में इलाज जारी है।Ludhiana Gas Leakage Incident 11 Dead

गैस लीकीज़ हादसे के बाद बचाव दल को मौक़े पर भेजा गया है, और डॉक्टरों, एंबुलेंस और एक फायर ब्रिगेड की टीम को भी मौके पर तैनात किया गया है। वहीं NDRF की एक 50 सदस्यीय टीम भी घटनास्थल पर पहुँच गयी है। फ़िलहाल प्रभावित क्षेत्र की घेराबन्दी कर दी गयी है। (Ludhiana Gas Leakage Incident 11 Dead)

मीडिया रिपोर्ट्स में इस सम्ब में लुधियाना पुलिस के हवाले से बताया जा रहा कि मरने वालों में 5 महिलायें और 6 पुरुष शामिल हैं। इस हादसे में मारे गये 6 पुरुषों में भी 10 और 13 वर्ष के 2 लड़के भी शामिल हैं। (Ludhiana Gas Leakage Incident 11 Dead)

उधर लुधियाना वेस्ट SDM स्वाति का कहना है कि “निश्चित रूप से यह एक गैस रिसाव का मामला है। NDRF टीम लोगों को निकालने के लिये घटनास्थल पर मौजूद है। अभी गैस और गैस लीकीज़ स्रोत के बारे में कुछ सही जानकारी नहीं मिल पायी है। NDRF इसकी जाँच करेगी।..

SDM का कहना है कि “क्यूँकि यह बेहद घनी आबादी वाला क्षेत्र है इसलिये तत्काल प्राथमिकता लोगों को वहाँ से सुरक्षित निकाला जा रहा है। उधर सीएम भगवन्त मान ने ट्वीट करते हुए कहा कि “लुधियाना के गैसपुरा गैसपुरा में गैस रिसाव की घटना बेहद दर्दनाक है। (Ludhiana Gas Leakage Incident 11 Dead)

उन्होंने कहा कि पुलिस और ज़िला प्रशासन व NDRF की टीम मौक़े पर मौजूद हैं, और हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। (Ludhiana Gas Leakage Incident 11 Dead)
यह भी पढ़ें- नये भारत में ‘विपक्ष मुक्त विधायिका योजना’ से छीन ली जायेगी सांसदी’…बसपा सांसद कुँवर दानिश अलीKunwar Danish Ali Statement On BJP

You may also like...