Ludhiana Hosiery Factory Fire: पंजाब के लुधियाना शहर में एक हौजरी कारखाने में लगी भीषण आग के चलते 3 लोगों की मौत, लुधियाना के रामनगर सिविल लाइन्स इलाक़े की घटना
Ludhiana Hosiery Factory Fire: पंजाब के लुधियाना शहर में एक हौजरी कारखाने में लगी भीषण आग के चलते 3 लोगों की मौत, लुधियाना के रामनगर सिविल लाइन्स इलाक़े की घटना
लुधियाना– Ludhiana Hosiery Factory Fire- पंजाब के लुधियाना में मंगलवार को एक होजरी फ़ैक्टरी में लगी भीषण आग के चलते 3 लोगों की मौत होने और 2 लोगों के झुलसने की ख़बर है। यह होजरी फ़ैक्टरी लुधियाना के रामनगर सिविल लाइन्स में है।
आग लगने की सूचना पर लुधियाना म्युनिसिपल फ़ायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियां घटनास्थल पहुँची और आग बुझाने की कार्यवाही शुरु की। लगभग 3 घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर क़ाबू पाया गया। (Ludhiana Hosiery Factory Fire)
मीडिया रिपोर्ट्स में थाना-8 के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार के हवाले से बताया जा रहा है कि घटना शिकार हुए लोग बिल्डिंग की चौथी मन्ज़िल पर खाना खाने के बाद आराम कर रहे थे। कि इसी दौरान बिल्डिंग में आग लग गयी। (Ludhiana Hosiery Factory Fire)
आग लगने की सूचना मिलते ही मौक़े पर पहुँची रेस्क्यू टीम ने अपनी जान जोख़िम में डालकर किसी तरह रेस्क्यू करते हुए उन्हें नीचे उतारा, और तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया।लेकिन इनमें से 2 लोगों को चिकित्सिकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण धुँए से दम घुटना बताया जा रहा है। (Ludhiana Hosiery Factory Fire)
इसके बाद आग में बुरी तरह से झुलसे एक व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया। इस अग्निकाण्ड में होजरी फ़ैक्टरी में पड़ा कच्चा माल और दूसरे सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गये। प्रथमदृष्टया आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट माना जा रहा है। (Ludhiana Hosiery Factory Fire)
यह भी पढ़ें- भारत में नोटबबन्दी के कारण कितने लोगों की मौत हुई? इसका केन्द्र सरकार के पास कोई रिकॉर्ड नहीं, जबकि तत्कालीन वित्तमंत्री जेटली ने संख्या 4 बतायी थी