Ludhiana ATM Van Robbery Accused Arrested
Posted inCrime / Haryana-punjab

Ludhiana Van Robbery Accused Arrested: 10 रुपये की फ्रूटी के लालच में पुलिस के हत्थे चढ़ी पंजाब की 8.49 करोड़ की डकैती डालने वाली डाकू हसीना

Ludhiana Van Robbery Accused Arrested: 10 रुपये की फ्रूटी के लालच में पुलिस के हत्थे चढ़ी पंजाब की 8.49 करोड़ की डकैती डालने वाली डाकू हसीना

 

 

 

Ludhiana Van Robbery Accused Arrested: पंजाब के लुधियाना में साढ़े 8 करोड़ रुपये से भरे कैश वैन की डकैती मामले का पुलिस ने ख़ुलासा कर दिया है। पंजाब पुलिस ने इस घटना की मास्टरमाइंड मनदीप कौर व उसके पति को अरेस्ट कर लिया है। दिलचस्प बात ये है कि 8.49 करोड़ रुपये लूट मामले की मास्टरमाइंड को महज़ 10 रुपये की फ्रूटी के लालच में पुलिस के हत्थे चढ़ गयी।Ludhiana Van Robbery Accused Arrested

जानकारी के अनुसार 8.49 करोड़ रुपये की आरोपी मनदीप कौर उर्फ़ डाकू हसीना और उसका पति इतनी बड़ी लूट की ख़ुशी मेंउत्तराखंड के हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेकने पहुँचे थे। आरोपियों की यहाँ आने की जानकारी मिलने पर पंजाब पुलिस ने हेमकुंड साबिह में आरोपी महिला और उसके पति की पहचान करने के लिये एक प्लानिंग के तहत फ़्री में 10-20 रुपये की फ्रूटी बाँटी। (Ludhiana Van Robbery Accused Arrested)

इस अभियान में सभी पुलिस वाले सादी ड्रेस में हेमकुंड साहिब पहुँचे थे। जब पुलिस द्वारा प्लानिंग के तहत फ्रूटी बाँटी जा रही थी तो मुँह छुपाये हुए आरोपी डाकू हसीना मनदीप कौर ने भी फ़्री की फ्रूटी ले ली लेकिन उसे पीने के लिये जैसे ही मनदीप कौर ने मुँह से कपड़ा हटाया तो बड़ी आसानी से पुलिस के जाल में फँस गयी। (Ludhiana Van Robbery Accused Arrested)

क्या है पूरा मामला जानिये?- जानकारी के अनुसार लुधियाना के राजगुरु नगर में ATM में कैश डालने वाली CMS एजेंसी का ऑफिस है। विगत 9 जून को देर रात हथियारबंद 7-8 बदमाश इस CMS के ऑफिस में घुस आये, उस वक़्त ऑफिस में मात्र 2 सुरक्षाकर्मी व कुछ ही स्टाफ़ के लोग तैनात थे। बदमाशों ने हथियारों के बल पर सभी को जान से मार देने की धमकी देते हुए एक कमरे में बन्द कर दिया। (Ludhiana Van Robbery Accused Arrested)

और सभी गार्डों के पहले ही फ़ोन भी छीनकर तोड़ दिये ताकि आगे कोई फ़ोन या एसएमएस न कर दे। इसके बाद ऑफिस में लगे सेंसरों की वायर काट दी। जिससे यहाँ की गतिविधियों को लेकर बाहर कोई अलार्म आदि न बज जाये। इसके बाद बदमाशों ने वहाँ से 8.45 करोड़ को एक कैशवैन में डालकर फ़रार हो गये। (Ludhiana Van Robbery Accused Arrested)

इस घटना की जानकारी मिलने पर पंजाब पुलिस ने अपनी उच्चस्तरीय जाँच शुरु कर दी। अगले दिन 10 जून को लुधियाना के मुल्लापुर दाखा क्षेत्र में वह कैश वैन लावारिस हालत में खड़ी मिल गयी जिसमें लुटेरे 8.45 लाख रुपये लूटकर फ़रार हुए थे। लेकिन कैश बरामद नहीं हुआ। (Ludhiana Van Robbery Accused Arrested)

अब पुलिस ने मामले की जाँच आगे बढ़ाई तो पता चला कि इन बदमाशों में एक व्यक्ति वह भी है, जो इसी कैश जमा करने CMS एजेंसी का पुराना कर्मचारी रह चुका है। पुलिस ने उस व्यक्ति को ट्रेस करते हुए अन्य 5 बदमाशों को गिरफ़्तार कर लिया। पुलिस को इन पूछताछ से पूछताछ में पता चला कि इस पूरी वारदात की मास्टरमाइंड तो कोई मनदीप कौर नाम की महिला है। जिसे वे बदमाश लोग डाकू हसीना कहते थे। (Ludhiana Van Robbery Accused Arrested)

पुलिस के अनुसार मामले की आगे जाँच में पता चला कि इस लूट की घटना में कुल 10 लोग शामिल थे। जो कि पिछले 5 महीनों से इस डकैती को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। इस पूरी साजिश की प्लानिंग खुद डाकू हसीना अथवा मनदीप कौर कर रही थी। जबकि इसकी मनदीप कौर के लिये मुख़बिरी का कार्य मनजिंदर मनी कर रहा था। जो कि इसी CMS कम्पनी में काम करता था। (Ludhiana Van Robbery Accused Arrested)

मनजिंदर मनी को सब पता था कि ऑफिस के भीतर कहाँ कैश होता है, अलार्म कहाँ होते हैं? और किस समय कितनी सिक्योरिटी होती है? इस ऑफिस की रेकी यह गैंग पिछले 5 महीने से करता आ रहा था।
यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश के भोपाल में मुस्लिम युवकों द्वारा एक युवक के गले में पट्टा बाँधकर कुत्ते जैसा बरताव करने के मामले में आरोपियों को भेजा जेल, घरों को भी किया ध्वस्त