IMG 20220719 104221

Lulu Mall Controversy: लूलू मॉल विवाद पर मुख्यमंत्री योगी का आया बड़ा बयान,कहा लुलु मॉल को बना दिया गया राजनीति का अड्डा

लखनऊ: Lulu Mall Controversy- देश के सब से व्यवसायिक प्रतिष्ठान लुलु मॉल के उद्घाटन होने के बाद खड़े हुए पूजा पद्यति विवाद के बीच अब मॉल का विधिवत उद्घाटन करने वाले और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लुलु मॉल विवाद पर एक बड़ा बयान आया है।Lulu Mall Controversy

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रदेश भर के आला पुलिस-प्रशासन अधिकारियों के साथ विडियो कॉन्फ्रेंस करते हुए लुलु मॉल में हुई घटनाओं पर कड़ी नाराज़गी जताते हुए कहा कि “लखनऊ में एक मॉल खुला है, जो अपनी व्यवसायिक गतिविधियां चला रहा है। उसको राजनीतिक अड्डा नहीं बनाया जाना चाहिये।” (Lulu Mall Controversy)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “अनावश्यक बयानबाज़ी करना, सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करके जनता का आवागमन बाधित करना,यह सब स्वीकार्य नहीं है।” योगी ने कहा कि “इसके माध्यम से साम्प्रदायिक विद्वेष फ़ैलाने का प्रयास किया जा रहा है, लखनऊ प्रशासन इसे गम्भीरता से ले, और इससे सख़्ती से निपटे। किसी को भी क़ानून को हाथों में नहीं लेने दिया जायेगा।” (Lulu Mall Controversy)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदर्शन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए कहा कि “जो बेवजह समाज में माहौल ख़राब कर रहे हैं, उनसे सख़्ती से निपटे, उन्हें किसी भी क़ीमत पर बख़्शा न जाये।” मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि “किसी को कोई समस्या है, तो सूचना और शिकायत के लिये तन्त्र है लेकिन किसी को भी क़ानून हाथ में नहीं लेने दिया जायेगा।”

मुख्यमंत्री योगी ने किया था लुलु मॉल का उद्घाटन-
विदित हो कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बना देश का सबसे बड़ा मॉल Lulu Mall उद्घाटन होने से पहले ही ख़ूब चर्चाओं में आ गया था। 10 जुलाई-2022 को मॉल का उद्घाटन करने पहुँचे खुद प्रदेश केमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुँचे थे। (Lulu Mall Controversy)

उद्घाटन के बाद Lulu Mall मॉल के मालिक यूसुफ़ अली ने खुद ओपन गाड़ी ड्राइव कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पूरा मॉल घुमाया था। लेकिन उद्घाटन के 2 दिन बाद ही लुलु मॉल में बाहर से आये कुछ संदिग्ध लोगों द्वारा नमाज़ पढ़े जाने की घटना के बाद हिन्दू संगठनों से जुड़े लोगों द्वारा विवाद खड़ा कर दिया गया। (Lulu Mall Controversy)
यह भी पढ़ें- देश के प्रसिद्ध गायक भूपेन्द्र सिंह का 82 वर्ष की आयु में निधन, फ़िल्म जगत में शोक की लहरSinger Bhupendra Singh No More
देश दुनिया टुडे के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिये नीचे लिंक पर क्लिक करें।