Last updated on 2023-07-20
Madhya Pradesh Hindu Muslim Love Story: बीजेपी सांसद ने लड़की को ‘द केरला स्टोरी’ भी दिखायी और मुस्लिम समाज का डर भी दिखाया लेकिन फ़िर भी लड़की ने यूसुफ़ के साथ रहना ही चुना
मध्यप्रदेश: Madhya Pradesh Hindu Muslim Love Story- भारत में इन दिनों कथित ‘लव जिहाद’ और ‘भगवा लव ट्रेप’ के मुद्दों पर इस क़दर घमासान मचा है कि धार्मिक संगठनों, मीडिया और सोशल मीडिया पर पूरा आतंक मचा हुआ है।
पहले जहाँ देश में कोई भी बालिग लड़का या बालिग लड़की संवैधानिक मान्यता अनुसार अपनी मर्ज़ी से किसी भी जाति या धर्म के प्रेमी के साथ विवाह करके अपनी मर्ज़ी से जीवन जीते थे, लेकिन अब बदलते भारत में अगर कोई हिन्दू लड़की या मुस्लिम लड़का अपनी मर्ज़ी से साथ रहने की सोचते हैं तो उन्हें धार्मिक संगठनों और विशेष सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं का विरोध और दंश ज़रूर झेलना पड़ेगा। (Madhya Pradesh Hindu Muslim Love Story)
ऐसा ही एक मामला सामने आया है मध्यप्रदेश के भोपाल में जहाँ इन दिनों एक हिन्दू लड़की और मुस्लिम लड़के के प्रेमगाथा सुर्ख़ियों में चल रही है। यहाँ जहाँ एक ओर इस अंतर्धार्मिक प्रेमलीला के नायक और नायिका को हिन्दुत्वादी संगठनों का कड़ा विरोध झेलना पड़ रहा है तो वहीं प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं द्वारा भी नायिका अथवा हिन्दू लड़की को मुस्लिम युवक के साथ विवाह नहीं करने की सख़्त हिदायतें दी जा रही हैं। (Madhya Pradesh Hindu Muslim Love Story)
अभी कुछ दिन पहले बीजेपी नेता साध्वी प्रज्ञा ने लड़की को कथित लव जिहाद पर आधारिक बनाई गई ‘द केरला स्टोरी’ फ़िल्म भी दिखायी और लड़की को मुस्लिम समाज और हिन्दुत्वादी संगठनों का ख़ौफ़ दिखाते हुए मुस्लिम युवक से दूर रहने की सख़्त हिदायतें भी दी थी, लेकिन फ़िर भी लड़की टस से मस नहीं हुई और उसने मुस्लिम युवक यूसुफ़ के साथ ही रहना चुना। (Madhya Pradesh Hindu Muslim Love Story)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इन दोनों ने किसी की धर्म या जाति के लोगों की परवाह किये बग़ैर शादी भी कर ली है।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार पुलिस ने बताया कि यूसुफ़ के विरुद्ध कई मामले भी दर्ज हैं, और यूसुफ़ आपराधिक प्रवृत्ति का लड़का है। वहीं लड़की के परिजनों का आरोप है कि यूसुफ़ उनकी बेटी को बहला फुसलाकर ले गया। (Madhya Pradesh Hindu Muslim Love Story)
जबकि लड़की ने अपने परिजनों के इन आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा कि उसे यूसुफ़ बहला या फुसलाकर नहीं ले गया मैं खुद अपनी मर्ज़ी से यूसुफ़ के साथ गयी थी और उसी के साथ अपनी ज़िन्दगी गुज़ारूँगी। हालाँकि अभी भी यह मामला तूल पकड़े हुए है, लड़की के परिजन हिन्दुत्वादी संगठन लड़की की घर वापसी की जद्दोजहद में लगे हैं।
यह भी पढ़ें- पहलवान साक्षी मलिक की अमित शाह से मुलाक़ात होने के बाद आन्दोलन हुआ कमज़ोर? साक्षी आन्दोलन छोड़ नौकरी पर लौटीं