Madhya Pradesh News- मध्य प्रदेश में बोरवेल में गिरी एक वर्षीय बच्ची
भोपाल:Madhya Pradesh News
मध्य प्रदेश के छतरपुर में कल (गुरुवार) एक 1 वर्षीय बच्ची के 15 फीट गहरे बोरवेल में गिरने से अफ़रातफ़री मच गई। बच्ची को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए मौके पर पहुँचकर पुलिस और सेना द्वारा राहत बचाव कार्य करके बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। (Madhya Pradesh News)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मध्य प्रदेश के छतरपुर ज़िला मुख्यालय से लगभग 32 किलोमीटर दूर नौगाँव थानाक्षेत्र के दोनी गाँव में गुरुवार दोपहर करीब 03:00 बजे राकेश कुशवाहा की डेढ़ साल की बेटी दिव्यांशी अपने खेत में खेलते हुए वहाँ बने खुले बोरवेल में गिर गई जिसके बाद बच्ची को बचाने के लिये पुलिस और सेना के जवान मौक़े पर पहुँचे और कड़ी मशक्कत के बाद देर रात बच्ची को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।
ये भी पढ़ें- झुग्गियों में बदल चुके हैं सभी शहर- सुप्रीम कोर्ट