Madurai Train Fire: तमिलनाडु के मदुरै में ट्रेन में लगी भीषण आग, 8 यात्रियों की मौत होने की ख़बर
Madurai Train Fire: एक बड़ी ख़बर तमिलनाडु से जहाँ मदुरै स्टेशन पर यार्ड में खड़ी एक रेलगाड़ी के कोच में अचानक भयंकर आग लग गयी है।
कोच में लगी यह आग इतनी भीषण थी कि आग बुझाने में फायर ब्रिगेड कर्मियों को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। घंटो बाद आग पर क़ाबू पाया गया।
The Times Of India की ख़बर के अनुसार इस अग्निकांड में 8 पैसेंजर्स की मौत हो गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार IRCTC (इण्डियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन टूर पर कुछ पैसेंजर्स को लेकर ‘पर्यटक कोच’ लखनऊ से मदुरै पहुँचा था।
यह हादसा आज सुबह (शनिवार) लगभग 05:15am पर हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स में अधिकारियों के हवाले से बताया जा रहा है कि कोच में आग समय लगी जब ट्रेन आज सवेरे मदुरै यार्ड जंक्शन पर रुकी हुई थी।
यह भी पढ़ें- आख़िर पिंजरे में आ ही गया बिजनौर में आतंक का पर्याय बना आदमखोर तेंदुआ, 13 लोगों को अपना निवाला बना चुका था