Mahamandaleshwar Uttam Swami
Posted in: MP, Religion

Mahamandaleshwar Uttam Swami: हिन्दू राष्ट्र के मुद्दे पर संतों में टकराव, महामंडलेश्‍वर उत्‍तम स्‍वामी ने कहा ‘भारत नहीं बन सकता हिन्दू राष्‍ट्र, बागेश्वर धाम सरकार जैसे संत फ़ैला रहे हैं समाज में नफ़रत

Mahamandaleshwar Uttam Swami: हिन्दू राष्ट्र के मुद्दे पर संतों में टकराव, महामंडलेश्‍वर उत्‍तम स्‍वामी ने कहा ‘भारत नहीं बन सकता हिन्दू राष्‍ट्र, बागेश्वर धाम सरकार जैसे संत फ़ैला रहे हैं समाज में नफ़रत

 

 

इंदौर: Mahamandaleshwar Uttam Swami- आजकल देश में हिन्दुत्वादियों द्वारा सेक्युलर देश को हिन्दू राष्ट्र बनाये जाने की ख़ूब माँग हो रही है। देश के कई बीजेपी शासित राज्यों की कार्यशैली को देखा जाये तो लगता है कि हिन्दुत्वादियों की हिन्दू राष्ट्र बनाने की यह मुहिम सिर्फ़ माँग तक ही सीमित नहीं है बल्कि इस पर कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

Mahamandaleshwar Uttam Swamiलेकिन अब जैसे-जैसे हिन्दू राष्ट्र का मुद्दा ज़ोर पकड़ने लगा है, इसी बीच इस मुद्दे पर संतों के बीच मतभेद और टकराव की स्थिति बनती जा रही है। इस मुद्दे पर महामंडलेश्‍वर उत्‍तम स्‍वामी ने मध्यप्रदेश के इंदौर में कहा कि “मैं इन (धीरेंद्र शास्‍त्री और पंडोखर सरकार ) संतों से कहूँगा कि वे हिन्दी भाषी राज्यों में घूमने के बजाये देश के पूर्वोत्तर राज्यों में भी जायें और वहाँ पर सनातन धर्म का प्रचार करें।” (Mahamandaleshwar Uttam Swami)

बनती जा रही है। इस मुद्दे पर महामंडलेश्‍वर उत्‍तम स्‍वामी ने कहा कि “वहाँ पूर्वोत्तर में 200 वर्षों से ईसाई समाज के लोगों ने आ- आकर हमारे देश को इतना परिवर्तित कर चुके हैं कि अब उसे हम ठीक नहीं कर पा रहे हैं। देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने वाले इन संतों को पहले वहाँ जाकर सनातन धर्म का प्रचार करना चाहिये।” (Mahamandaleshwar Uttam Swami)

इंदौर में महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी महाराज ने स्पष्ट तौर पर कहा कि “भारत हिन्दू राष्ट्र नहीं बन सकता। उन्‍होंने कहा कि भारत हिन्दू राष्ट्र बनेगा कहाँ से…? यह सम्भव ही नहीं हैं, क्योंकि भारत में 25 से 30 करोड़ तो मुस्लिम ही हैं, और इनके अलावा ईसाई समाज के लोग भी यहाँ रहते हैं। इसलिये ऐसी परिस्थितियों में देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने की परिकल्पना ही व्यर्थ है।” (Mahamandaleshwar Uttam Swami)

उन्होंने आगे कहा कि “भारत में रहने वाले सभी लोग एक ही हैं, भले ही लोगों की पूजा पद्यति अलग हो। लेकिन कुछ संत हैं जो सनातन हिन्दू धर्म के नाम पर समाज में नफ़रत फ़ैलाने का काम कर रहे हैं, यें संत लोग विवादास्पद बयान देकर लोगों के बीच वैमनस्यता और कटुता बढ़ाने का काम कर रहे हैं।” महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी महाराज ने कहा कि मीडिया को भी इसे दिखाना नहीं चाहिये।” (Mahamandaleshwar Uttam Swami)

महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी महाराज ने कहा कि “बागेश्वर धाम सरकार व पंडोखर सरकार माइंड रीडर का ही एक प्रकार है, और मुझे लगता है कि हमारे सनातन धर्म में कोई चमत्कार कर नहीं सकता। आध्यात्मिकता में ऊँचाई तक पहुँचने वाले लोग कभी ऐसा कार्य नहीं करते।” उन्होंने कहा धीरेंद्र शास्त्री और पंडोखर सरकार ने कोई तप या साधना तो की नहीं है और न ही वे कभी 25 से 50 वर्षों तक पहाड़ों में रहे। वे सिर्फ़ माइंड रीडर हैं।
ये भी पढ़ें- कानपुर माँ-बेटी अग्निकांड पर ‘यूपी में का बा’ गाने वाली मशहूर सिंगर नेहा सिंह राठौर को पुलिस ने भेजा नोटिस, 3 दिन में देना होगा जवाबNeha Singh Rathore Police notice

Back to Top