सीतापुर: Mahant Bajrang Muni clarified in Sitapur hate speech case
महंत बजरंग मुनि ने सीतापुर में मस्जिद के सामने हेट स्पीच मामले में स्पष्टीकरण देते हुए आरोप लगाया कि “उन्हें झूठे आरोपों फंसाने के लिये वीडियो को तोड़ मोड़ कर पेश किया गया है।” महंत बजरंग मुनि दास ने कहा कि “ख़ैराबाद में 80% मुसलमान और 20% हिन्दू लोग हैं ऐसे में हिन्दुओं की स्थिति बताने की ज़रूरत नहीं है।” महंत बजरंग मुनि ने आरोप लगाया कि “हमारी कलश यात्रा के दौरान करौली जैसी घटना को दोहराने के लिये लाठियां और पत्थर तैयार थे लेकिन पुलिस की मौजूदगी के कारण ऐसा नहीं हुआ।” (Mahant Bajrang Muni clarified in Sitapur hate speech case)
देखिये वह वायरल वीडियो 👇
https://twitter.com/zoo_bear/status/1512314727854075911?s=20&t=4-G-TzPCCUCnH737R5Up5A
दरअसल यूपी के सीतापुर जनपद के ख़ैराबाद में नवरात्र और हिन्दू नववर्ष के मौक़े पर भगवाधारियों द्वारा यह जुलूस निकाला गया था। लेकिन जैसे ही यह जुलूस मस्जिद के पास जाकर रुका तो महंत बजरंग मुनि ने लाउडस्पीकर से मुस्लिम महिलाओं के ख़िलाफ़ हेट स्पीच देनी शुरु कर दी थी। जिसका वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो में महंत बजरंग मुनि कहते हैं, ”मैं आपसे पूरे प्यार से कह रहा हूँ कि अगर ख़ैराबाद में एक भी हिन्दू लड़की को छेड़ा गया तो मैं आपकी बहू- बेटीयों को आपके घरों से उठाकर ले जाऊँगा और फिर उनके साथ बलात्कार करूँगा।” (Mahant Bajrang Muni clarified in Sitapur hate speech case)
इस मामले में यूपी के ए.डी.जी लॉ एण्ड ऑर्डर प्रशान्त कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि “महंत बजरंग मुनि पर प्राथमिकी दर्ज की गई है और आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।” वहीं इस मामले में सीतापुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव दीक्षित ने बताया कि “महंत बजरंग मुनि दास के विरुद्ध ख़ैराबाद क़स्बे में अभद्र भाषा का वीडियो वायरल करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है।” (Mahant Bajrang Muni clarified in Sitapur hate speech case)
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान: आतंकवाद के मामले में अन्तर्राष्ट्रीय आतंकी हाफ़िज़ सईद को हुई 31 साल की क़ैद