Maharashtra-4 Tiger Cubs Were Found Dead: महाराष्ट्र के चन्द्रपुर जनपद के तडोबा अंधारी टाइगर रिज़र्व ज़ोन में 4 बाघों के शावकों के शव बरामद, शावकों पर पाये गये चोट के निशान
Maharashtra-4 Tiger Cubs Were Found Dead: महाराष्ट्र के चन्द्रपुर जनपद के तडोबा अंधारी टाइगर रिज़र्व ज़ोन में 4 बाघों के शावकों के शव बरामद, शावकों पर पाये गये चोट के निशान
महाराष्ट्र: Maharashtra-4 Tiger Cubs Were Found Dead- जहाँ मध्यप्रदेश में बाघों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, वहीं महाराष्ट्र के चन्द्रपुर जनपद के तडोबा अंधारी टाइगर रिज़र्व के बफ़र ज़ोन में शनिवार को 4 बाघों के शावकों के शव बरामद हुए हैं।
इस संबंध में क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि “इन शावकों के शरीर पर चोट के निशान पाये गये हैं। जिससे प्रतीत होता है कि इन बाघ के शावकों को मारा गया है। रिज़र्व के मुख्य वन संरक्षक डॉक्टर जितेन्द्र राम गाँवकर ने बताया कि 3 से 4 माह की आयु के 2 नर व 2 मादा शावकों के शव आज सवेरे रिज़र्व के बफ़र जोन में पाये गये हैं। (Maharashtra-4 Tiger Cubs Were Found Dead)
रिज़र्व के मुख्य वन संरक्षक ने बताया कि “शव कम्पार्टमेंट नम्बर 265 में देखे गय3 थे जहाँ कुछ दिन पूर्व 30 नवम्बर को एक बाघिन T-75 मृत पायी गयी थी। उसके बाद रेंज के वन अधिकारी व अन्य वन विभाग के अन्य कर्मचारियों की एक टीम 2 दिसम्बर से बाघ के आस-पास होने की सूचना के बाद से इन शावकों की गतिविधियों पर नज़र रखे हुए थी।” (Maharashtra-4 Tiger Cubs Were Found Dead)
यह भी पढ़ें- यूपी के पीलीभीत में खेत में मिला 10 वर्षीय बच्ची का शव, बच्ची का पेट था खुला हुआ और आंतें थी बाहर