Maharashtra CM Residence Food Expenses: एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री आवास पर खाया 4 महीने में 2 करोड़ 38 लाख का खाना, RTI में हुआ ख़ुलासा
Maharashtra CM Residence Food Expenses: एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री आवास पर खाया 4 महीने में 2 करोड़ 38 लाख का खाना, RTI में हुआ ख़ुलासा
महाराष्ट्र: Maharashtra CM Residence Food Expenses- महाराष्ट्र की सियासत अब नेताओं के खाने पीने के ख़र्च तक आ पहुँची है। RTI के ज़रिये ख़ुलासा हुआ है कि महाराष्ट्र के मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पिछले मात्र 4 महीने में अपने मुख्यमंत्री काल में 2 करोड़ 38 लाख रुपये का खाना खा चुके हैं। इसके अलावा 91 हज़ार से अधिक का ख़र्च चाय पर आया है।
आरटीआई के ज़रिये हुए इस ख़ुलासे के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को निशाने पर लेते हुए कहा है कि “ऐसा क्या खाते हैं मुख्यमंत्री”? बता दें कि बारामती निवासी नितिन यादव द्वारा एक RTI डाली गयी थी जिसमें वर्षा बंगले अथवा मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली खर्चों की सूचना माँगी गयी थी। (Maharashtra CM Residence Food Expenses)
इस RTI के जवाब में जानकारी दी गयी कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री आवास में पिछले मात्र 4 महीनों के खाने का बिल 2 करोड़ 38 लाख रुपये है, जबकि चाय का ख़र्च 91 हज़ार 500 रुपये आया है। RTI का जवाब आने के बाद नितिन यादव ने हैरानी जताते हुए सवाल किया गया है कि आख़िर वर्षा बंगले में ऐसी कौन सी चीज़ खायी पी जाती है.. जो इतनी फ़िजूल ख़र्ची हो रही है? (Maharashtra CM Residence Food Expenses)
वहीं इस मामले के सामने आने के बाद उद्धव ठाकरे के अलावा अजित पवार ने भी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर सीधे तौर पर हमला बोलते हुए हुए कहा है कि “समझ में नहीं आता..पता नहीं क्या ये खाते-पीते हैं? क्या ये लोग सोने (Gold) का कुछ खाते-पीते हैं क्या?” (Maharashtra CM Residence Food Expenses)
वहीं इस संबंध में एकनाथ शिंदे ने भी अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि “यें जो आरोप लगाये गये हैं कि..वर्षा बंगले में खाने-पीने पर करोड़ों ख़र्च हुए हैं, तो बता दें कि हज़ारों लोग उनसे मिलने-जुलने यहाँ (वर्षा बंगले) पर आते हैं। इसलिये इतना ख़र्च हुआ है।” शिंदे ने कहा कि आपके समय में इतना ख़र्च तब होता अगर वर्षा बंगले के दरवाज़े खुले होते। (Maharashtra CM Residence Food Expenses)
यह भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया भेजे गये 5 दिन की CBI रिमांड में, नहीं चली बजट पेश करने की भी दलील