Maharashtra Farmers Suicide
Posted inMaharashtra / Sad News

Maharashtra Farmers Suicide: दोगुनी आय का इन्तज़ार करते हुए महाराष्ट्र में पिछले मात्र 8 माह में ही 685 किसानों ने की आत्महत्या, कृषि मन्त्री के गृह जनपद बीड में सबसे अधिक मौतें

Maharashtra Farmers Suicide: दोगुनी आय का इन्तज़ार करते हुए महाराष्ट्र में पिछले मात्र 8 माह में ही 685 किसानों ने की आत्महत्या, कृषि मन्त्री के गृह जनपद बीड में सबसे अधिक मौतें

 

महाराष्ट्र: Maharashtra Farmers Suicide- महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में किसानों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, ख़राब फ़सल, खराब माली हालत में क़र्ज़ चुकाने के दबाव के चलते यहाँ वर्ष-2023 में ही 685 किसान आत्महत्या कर चुके हैं।

Maharashtra Farmers Suicide

बड़ी हैरानी और चिन्ता करने करने वाली बात यह है कि, यह 685 किसानों की आत्महत्या करने का आंकड़ा 31 इस चालू वर्ष के अगस्त माह तक का ही है। अमर उजाला की एक रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार किसानों की आत्महत्या करने का सबसे अधिक आंकड़ा महाराष्ट्र के बीड जनपद से है। (Maharashtra Farmers Suicide)

यहाँ अब तक 186 किसान माली हालत ख़राब और क़र्ज़ के दबाव के चलते आत्महत्या चुके हैं। बता दें कि बीड जनपद महाराष्ट्र के वर्तमान कृषि मन्त्री धनंजय मुंडे का गृह जनपद है। कृषि मन्त्री धनंजय मुंडे राकांपा के अजित पवार गुट से शरद पवार के नेतृत्व को ठुकराकर एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गये थे। (Maharashtra Farmers Suicide)

आपको बता दें कि मध्य महाराष्ट्र का इस शुष्क क्षेत्र में 8 जनपद जालना, औरंगाबाद, बीड, परभनी, नान्देड़, उस्मानाबाद, हिंगोली व लातूर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यहाँ के डिवीजनल कमिश्नर की एक आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार 1 जनवरी 2023 से 31 अगस्त 2023 के बीच मराठवाड़ा में 685 किसानों ने आत्महत्या की है। (Maharashtra Farmers Suicide Figures)
…..समाचार स्रोत: Amar Ujala

ये भी पढ़ें- सोने की सबसे बड़ी लूट के आरोपी हनी सिंह की गोली मारकर हत्या, मोटरसाइकिल पर आये हमलावरों ने सीने में दागी गोलियां