Maharashtra Gadchiroli Crime News: वैज्ञानिक बहू ही निकली पति सहित ससुराल के 5 लोगों की क़ातिल, महाराष्ट्र के गढ़ चिरौली जनपद का मामला

Maharashtra Gadchiroli Crime News: हत्यारिन वैज्ञानिक बहू को 5 लोगों की हत्या करने के मामले में गिरफ़्तार कर लिया है। वहीं मृतक परिवार की आरोपी बहू ने अपना स्वीकार भी करते हुए कहा कि उसने ही धीमा ज़हर देकर यें हत्यायें की है…

 

गढ़ चिरौली (महाराष्ट्र): Maharashtra Gadchiroli Crime News- महाराष्ट्र के गढ़ चिरौली जनपद में एक ही परिवार की 5 लोगों की क़ातिल परिवार की वैज्ञानिक बहू ही निकली। उक्त वैज्ञानिक बहू ने अपने पति सहित ससुराल परिवार के 5 लोगों की हत्या भी वैज्ञानिक तरीक़े से ही की है…,Maharashtra Gadchiroli Crime News

इसलिये इस केस को सुलझाने पुलिस को बहुत पापड़ बेलने पड़े। लेकिन जब हत्याओं की वारदात के तरीक़े का पता चला तो पुलिस और लोगों के होश ही उड़ गये। क्योंकि इस वैज्ञानिक बहू ने बड़ी रिसर्च करने के बाद ससुराल के परिवार को धीमा ज़हर देकर मारने का प्लान बनाया। (Maharashtra Gadchiroli Crime News)

और उसने अपने प्लान के अनुसार 20 दिनों के भीतर ही अपने पति समेत ससुराल परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी। गढ़ चिरौली पुलिस ने इस हत्यारिन वैज्ञानिक बहू को 5 लोगों की हत्या करने के मामले में गिरफ़्तार कर लिया है। वहीं मृतक परिवार की आरोपी बहू ने अपना स्वीकार भी करते हुए कहा कि उसने ही धीमा ज़हर देकर यें हत्यायें की है।

आरोपी बहु ने बताया कि इस काम को सुरक्षित तरीक़े से निपटाने के लिये पहले बड़ी रिसर्च की, जिसके कि उस पर किसी का शक न जाये और मामला बीमारी से मृत्यु होना बन जाये। लेकिन अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, और कोई भी चाल चल ले गुनाह सामने आ ही जाता है, यहाँ भी ऐसा ही हुआ, और अन्ततः गढ़ चिरौली पुलिस ने भी अपराधी को खोज निकाला। (Maharashtra Gadchiroli Crime News)

महाराष्ट्र की गढ़ चिरौली जनपद पुलिस ने मामले का ख़ुलासा करते हुए बताया कि मृतक परिवार की 22 वर्षीय संघमित्रा बहु ने ‘थै…..(हम पदार्थ का नाम लिखना मुनासिब नहीं समझ रहे) ‘ जो एक ज़हरीला पदार्थ होता है देकर पाँचों की हत्या की है। और उसने यह ऐसा इसलिये किया कि किसी को उस पर शक न हो। (Maharashtra Gadchiroli Crime News)

पुलिस के अनुसार इस 5 लोगों के हत्याकाण्ड को अन्जाम देने में मृतक परिवार की बहू संघमित्रा ने अपने एक रिश्तेदार रोजा रामटेके की भी सहायता ली है। वहीं आरोपी संघमित्रा ने पुलिस को बताया कि “उसके पति और ससुराल वाले उसका बहुत उत्पीड़न करते थे…..

जिसके चलते उसके पिता और उसके मायके का पूरा परिवार मानसिक तनाव में था। उसके पिता ने इसी मानसिक तनाव के चलते 5 महीने पहले आत्महत्या कर ली। इसलिये परेशान होकर उसने अपने पति सहित ससुराल के 5 लोगों को धीमा ज़हर देकर मारने का प्लान बनाया। (Maharashtra Gadchiroli Crime News)

आरोपी संघमित्रा ने बताया कि वह 5 महीने पहले से ही इस काण्ड की तैयारी में लग गयी थी जब उसके पिता ने आत्महत्या कर ली थी, क्योंकि वह अपने पिता की आत्महत्या का कारण खुद को मानती हैं। परिवार को धीमा ज़हर देकर मारने की रिसर्च के बाद वह तेलंगाना गयी और वहाँ से वह ‘थैल….(हम पदार्थ का नाम लिखना मुनासिब नहीं समझ रहे)’ ज़हर ख़रीदकर ले आयी। (Maharashtra Gadchiroli Crime News)

और इसके बाद 20 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक 20 दिनों में संघमित्रा ने अपने रिश्तेदार रोजा रामटेके के साथ मिलकर सभी को धीमा ज़हर दे देकर मार डाला। क्योंकि इस ज़हरीले पदार्थ ‘थै…(हम पदार्थ का नाम लिखना मुनासिब नहीं समझ रहे) ‘ के खाये जाने से इंसान तत्काल नहीं मरता, बल्कि सिर में दर्द रहने सहित जीभ और होंठों काले पड़ जाने जैसे विकार होकर कुछ समय बाद मृत्यु हो जाती है। (Maharashtra Gadchiroli Crime News)
ये भी पढ़ें- पत्नी ने ही की थी 20 करोड़ रुपये की बीमा पॉलिसी के लिये पति की गर्दन काटकर हत्या- पढ़िये यूपी में हुई इस सनसनीखेज़ वारदात की कहानी

Author: Farhad Pundir (Editor & Owner)