Maharashtra Raigarh Road Accident: रायगढ़ में आज एक बस के गहरी खाई में गिर जाने की दुर्घटना में 13 लोगों की मौत हो गयी जबकि 27 लोग गम्भीर रूप से घायल
Maharashtra Raigarh Road Accident: रायगढ़ में आज एक बस के गहरी खाई में गिर जाने की दुर्घटना में 13 लोगों की मौत हो गयी जबकि 27 लोग गम्भीर रूप से घायल
रायगढ़ (महाराष्ट्र): Maharashtra Raigarh Road Accident- एक बड़ी और ख़बर महाराष्ट्र के रायगढ़ से, जहाँ एक बस के खाई में गिर जाने की घटना में 13 लोगों की मौत होने और 27 लोगों के घायल होने की ख़बर है।
मीडिया रिपोर्ट्स में PTI के हवाले से बताया जा रहा है कि एक निजी बस जो पुणे से मुम्बई जा रही थी, अचानक मुम्बई-पुणे राजमार्ग पर असंतुलित शिंग्रोबा मन्दिर के समीप खाई में जा गिरी। बस में लगभग 40 लोग सवार थे। (Maharashtra Raigarh Road Accident)
हादसे की सूचना मिलते ही एंबुलेंस और स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और स्थानीय लोगों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। बताया जा रहा है कि यह बस मुम्बई के गोरेगाँव से एक ‘बाजी प्रभु वादक समूह’ की एक संगीत मण्डली के सदस्यों को ले जा रही थी। (Maharashtra Raigarh Road Accident)
मीडिया रिपोर्ट्स में एडिशनल एस.पी अतुल जेंडे ने कहा कि “सभी ममृतक और घायलों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच है।पुलिस ने कहना कि बचाव के प्रयास अभी भी जारी हैं, और स्थानीय पुलिस की एक टीम और एक ट्रेकर का समूह फिलहाल राहत अभियान में लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- तिहाड़ जेल में हुई गैंगवार की घटना में गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की चाकू मारकर हत्या, रोहित चौधरी गैंग पर लगाहत्या करने का आरोप