Press "Enter" to skip to content

Mahatma Gandhi Grandson Passes Away: राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के पोते अरुण गाँधी का निधन, बेटे तुषार गाँधी ने दी जानकारी

Mahatma Gandhi Grandson Passes Away: राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के पोते अरुण गाँधी का निधन, बेटे तुषार गाँधी ने दी जानकारी

 

 

 

कोल्हापुर: Mahatma Gandhi Grandson Passes Away- एक दु:खद ख़बर देश की विभूति राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी से जुड़ी हुई। आज (मंगलवार) महाराष्ट्र के कोल्हापुर में महात्मा गाँधी के पोते अरुण गाँधी का निधन हो गया है, वे 89 वर्ष के थे।Mahatma Gandhi Grandson Passes Away

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अरुण गाँधी की मृत्यु की जानकारी उनके बेटे तुषार गाँधी ने दी है। अरुण गाँधी पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे।
अरुण गाँधी के बेटे तुषार गाँधी ने बताया कि “लेखक व सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता अरुण गाँधी का अन्तिम संस्कार आज कोल्हापुर में किया जायेगा।

राष्टपिता महात्मा गाँधी के पोते अरुण गाँधी धी का जन्म 14 अप्रैल 1934 को डरबन में हुआ था। जानकारी के अनुसार अरुण गाँधी के पिता का नाम मणिलाल गाँधी और माता का नाम सुशीला मशरुवाला था। अरुण गाँधी ने भी अपने बाबा (दादा) के पदचिह्नों पर चलते हुए एक समाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपने जीवन गुज़ार दिया।
यह भी पढ़ें- अयोध्या नरसिंह मन्दिर के पुजारी रामशंकर दास ने लाइव की आत्महत्या, वीडियो में पुलिस पर लगाया गम्भीर आरोप Narsingh Temple priest Live Suicide