Mahmood Madani Statement On Israel: ‘इज़राइल को सपोर्ट करने वाले ज़ालिम हैं, सड़कें बनाने से ही नहीं इंसाफ़ की बात कहने से भारत विश्वगुरु बन सकता है- मौलाना महमूद मदनी

Mahmood Madani Statement On Israel: महमूद मदनी ने कहा “यह मुस्लिम मुद्दा नहीं है, मैं उन यहूदियों को मुबारकबाद देता हूँ, जो अमेरिका में मानवता की ख़ातिर प्रदर्शन कर रहे हैं।”

 

नई दिल्ली: Mahmood Madani Statement On Israel- इज़राइल-हमास युद्ध के बीच भारत के इस्लामिक संगठन ‘जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने अपने एक बयान में कहा कि “मुझे फ़िलिस्तीन के बारे में यह कहना है कि जो लोग बमबारी कर रहे हैं, वो ज़ालिम हैं….Mahmood Madani Statement On Israel

और जो लोग उनका साथ दे रहे हैं, वे भी ज़ालिम हैं। उन्होंने कहा कि “हक़ तो यह है कि भारत भी अपनी असल ज़िम्मेदारी अदा करता, हम अभी भी उम्मीद करते हैं कि भारत को अपनी ज़िम्मेदारी अदा करनी चाहिये।” उन्होंने कहा कि “यह मुस्लिम मुद्दा नहीं है, मैं उन यहूदियों को मुबारकबाद देता हूँ, जो अमेरिका में मानवता की ख़ातिर प्रदर्शन कर रहे हैं।” (Mahmood Madani Statement On Israel)

मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि “जो लोग उन्हें (हमास) को आतंकवादी कह रहे हैं, मैं उन लोगों से पूछना चाहता हूँ कि वेस्ट बैंक में कौन हैं…? वहाँ तो वो (हमास) नहीं है? वहाँ पर इज़राइल ने पिछले एक वर्ष में हज़ारों लोग मार डाले हैं… उन्हें आप क्या कहेंगे?” महमूद मदनी ने कहा कि “इंसाफ़ की बात होनी चाहिये।” (Mahmood Madani Statement On Israel)

उन्होंने कहा कि “मैं अपने देश के लोगों से माँग करता हूँ कि “आप बिना सोचे-समझे रिएक्ट कर रहे हैं, आप इस मामले को सही से समझे तो सही.. क्या सिर्फ़ सड़के बनाने से ही हमारा भारत देश विश्वगुरू बन जायेगा? इंसाफ़ की बात करने से ही भारत को विश्वगुरु बनाया जा सकता है।” (Mahmood Madani Statement On Israel)
…स्रोत: India Tv

ये भी पढ़ें- ‘नहीं चाहिये हमें ऐसा सेक्युलरिज़्म, ये देश सिर्फ़ हिन्दुओं का है और हिन्दुओं का ही रहेगा- असम सीएम हिमंत बिस्वा

Author: Farhad Pundir (Editor & Owner)