Mahmood Madni Ramlila Maidan Speech: मौलाना महमूद मदनी ने कहा “इस्लाम सभी धर्मों में सबसे पुराना है..ये वतन जितना मोदी और भागवत का है, उतना ही महमूद मदनी का है।

Mahmood Madni Ramlila Maidan Speech: मौलाना महमूद मदनी ने कहा “इस्लाम सभी धर्मों में सबसे पुराना है..ये वतन जितना मोदी और भागवत का है, उतना ही महमूद मदनी का है।

 

 

नई दिल्ली: Mahmood Madni Ramlila Maidan Speech- जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने देश में मुसलमानों के विरुद्ध बढ़ती नफ़रत पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि “भारत वह देश है जहाँ की धरती पर मुसलमानों के सबसे पहले पैग़म्बर ‘आदम अलैहिस्सलाम’ ने क़दम रखा था, भारत के मुसलमानों के बारे में यह कहना ग़लत है कि भारत का मुसलमान बाहर से आया हुआ है।”

Mahmood Madni Ramlila Maidan Speechलेकिन आज इसी भारत में उन्ही भारतीय मुस्लिमों के ख़िलाफ़ नफ़रत बढ़ रही है, जिनके पहले पैग़म्बर आदम अलैहिस्सलाम ने इसी भारत की धरती दुनिया में अपना पहला क़दम रखा था।” मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि “यह देश जितना मोदी और भागवत का है, उतनी ही महमूद मदनी का भी है।” (Mahmood Madni Ramlila Maidan Speech)

यह बात मौलाना महमूद मदनी ने शुक्रवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित ‘जमीयत उलेमा-ए-हिन्द’ के महाधिवेशन कार्यक्रम में कही। इस अवसर पर मौलाना मदनी ने कहा है कि “हाल के दिनों में भारत में इस्लामोफोबिया ख़तरनाक स्थिति तक बढ़ गया है। उन्होंने भारत में मुसलमानों के प्रति बढ़ती नफ़रत को देखते हुए अल्पसंख्यकों के विरुद्ध हिंसा भड़काने वालों को सज़ा देने के लिये अलग से क़ानून बनाने की माँग की। (Mahmood Madni Ramlila Maidan Speech)

मौलाना महमूद मदनी ने जमीयत के अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए अपने भारत देश की इस धरती की विशेषता बताते हुए कहा कि ” ये है कि ये भारत देश ख़ुदा के सब से पहले पैग़म्बर अबुल बसर सैयद आला आदम अलैहिस्सलाम की सरज़मीं है। आदम अलैहिस्सलाम इसी भारत की धरती पर तशरीफ़ लाये थे, इस लिहाज़ से यह भारत की धरती इस्लाम धर्म की जन्मदाता है।” (Mahmood Madni Ramlila Maidan Speech)

उन्होंने कहा कि यह भारत देश ही मुसलमानों का सबसे पहला देश है। लेकिन आज जो यह कहा जा रहा है कि भारत में इस्लाम धर्म बाहर से आया है, यह बिल्कुल सरासर ग़लत और बेबुनियाद बात है। उन्होंने कहा इस्लाम इसी मुल्क का मज़हब है, और दुनिया के सभी मज़हबों में सबसे पुराना मज़हब है। (Mahmood Madni Ramlila Maidan Speech)

मदनी ने कहा कि इस्लाम के आख़िरी पैग़म्बर हज़रत मुहम्मद ‘सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम’ इसी दीन को मुक़म्मल करने के लिये आये थे। (Mahmood Madni Ramlila Maidan Speech)
यह भी पढ़ें-एक और हिन्दू संत ने अल्पसंख्यकों के विरुद्ध हिंसा करने का किया आह्वान, कहा 80 लोगों की हत्या कर चुका हूँ, शतक लगाने से पहले नहीं मरूँगाHindu Saints Hate Speech

You may also like...