Mahoba Crime News: यूपी के महोबा में आक्रोशित भीड़ ने दरोग़ा को ख़ूब पीटा अन्य पुलिस कर्मी जान बचाकर भागे, सिर्फ़ ट्रैफिक जाम खुलवाने गये थे

Mahoba Crime News: हादसे के दौरान बच्चे की साइकिल भी बस में ही फँस गयी, बस ड्राइवर ने हादसा हादसा होते ही बस को तेज़ी से दौड़ा दिया। ग्रामीणों ने बस का पीछा किया और लगभग 6 किलोमीटर दूर जाकर बस को रोक लिया….

 

महोबा: Mahoba Crime News- उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में सड़क हादसे में एक 13 वर्षीय लड़के की मौत हो गयी, जिसके बाद सड़क पर लगे जाम को खुलवाने पहुँची। लेकिन आक्रोशित भीड़ ने पुलिस को दौड़ा दौड़ाकर पीटना शुरु कर दिया। इस दौरान अन्य पुलिस कर्मी तो जान बचाकर भाग गये लेकिन दारोग़ा को भीड़ ने पकड़ लिया।

Mahoba Crime News

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार ग़ुस्सायी भीड़ ने दारोग़ा को लाठी-डंडों से दौड़ा दौड़ाकर पीटा। जबकि जाम खुलवाने पहुँचे अन्य 3 पुलिस कर्मी मौक़े से भाग निकले। इसके बाद घटनास्थल पर SDM और CO भारी पुलिस बल के साथ मौक़े पर गये और उन्होंने जैसे कैसे मामले को शान्त किया। (Mahoba Crime News)

घटना के बाद SSP के आदेश पर पुलिस ने उन कुछ शरारती तत्वों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है, जिन्होंने दरोग़ा के साथ मार पिटायी की। अब पुलिस द्वारा उन लोगों की पहचान कर धर पकड़ करने में जुटी है। घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। (Mahoba Crime News)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह मामला महोबा के पनवाड़ी थानाक्षेत्र के गाँव आफ़तपुरा का है। बताया जा रहा है कि इस अफ़तपुरा गाँव के निवासी गोपी अहिरवार का 13 वर्षीय बेटा प्रिंस साइकिल से कहीं जा रहा था कि तभी अचानक दूसरी ओर से आ रही रोडवेज़ बस के नीचे कुचलकर मौत हो गयी। (Mahoba Crime News)

हादसे के दौरान बच्चे की साइकिल भी बस में ही फँस गयी, बस ड्राइवर ने हादसा हादसा होते ही बस को तेज़ी से दौड़ा दिया। ग्रामीणों ने बस का पीछा किया और लगभग 6 किलोमीटर दूर जाकर बस को रोक लिया गया। लेकिन बस ड्राइवर बस को वहीं छोड़कर फ़रार हो गया। (Mahoba Crime News)

इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने किशोर के शव को सड़क पर रखकर बस ड्राइवर की तुरन्त मुआवज़े और गिरफ़्तारी की माँग मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुँची और जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित भीड़ ने पुलिस को ही मारना पीटना शुरु कर दिया। अब दारोग़ा को पीटने वालों की पहचान की जा रही है। (Mahoba Crime News)
ये भी पढ़ें- केरल में एक के बाद एक हुए 3 सीरियल धमाके, एक व्यक्ति की मौत होने की ख़बर, CM पिनाराई विजयन ने कहा घटना दुर्भाग्यपूर्ण..

Author: Farhad Pundir (Editor & Owner)