Maihar Gang Rape With Minor Girl: अब मध्यप्रदेश में हुई 11 साल की बच्ची के साथ निर्भया काण्ड जैसी घटना, सामुहिक दुष्कर्म के दौरान पूरे शरीर को दाँतो से नोच डाला, बच्ची हालत काफ़ी गम्भीर
मध्यप्रदेश: Maihar Gang Rape With Minor Girl- मध्यप्रदेश के मैहर में एक प्रसिद्ध मन्दिर के समीप शुक्रवार की सुबह एक 11 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ बड़ी बेरहमी से सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आयी है, जिसने निर्भया काण्ड की याद ताज़ा कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स में स्थानीय पुलिस के के हवाले से बताया जा रहा है कि “बच्ची लहूलुहान हालत में मिली है, और उसके पूरे शरीर पर दाँतों से काटने के निशान मिले हैं। फिलहाल नाबालिग बच्ची की हालत बहुत ही नाज़ुक बतायी जा रही है। (Maihar Gang Rape With Minor Girl)
पुलिस के अनुसार इस मामले में 2 लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है। इन में से एक आरोपी मन्दिर प्रबन्धन समिति द्वारा संचालित गौशाला में काम करता है। प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस वीभत्स घटना पर संज्ञान लेते हुए पुलिस को आरोपियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। (Maihar Gang Rape With Minor Girl)
स्थानीय पुलिस के अनुसार लड़की गुरुवार शाम को ही लापता हो गयी थी। लेकिन जब देर रात तक भी बच्ची घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी। इसके बाद पुलिस और परिजनों ने बच्ची की युद्घ स्तर पर तलाश शुरुकर दी। (Maihar Gang Rape With Minor Girl)
लेकिन शुक्रवार अगली सुबह शुक्रवार को बच्ची सतना जनपद के मैहर थानाक्षेत्र के अन्तर्गत अरकंडी बस्ती में अपने घर से लगभग 1 किलोमीटर दूर देवी शारदा के मन्दिर के समीप जंगल में बदहवास हालत में पायी गयी। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस और परिजन बच्ची को मैहर के सिविल हॉस्पिटल ले गये। (Maihar Gang Rape With Minor Girl)
इस वीभत्स घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। घटना से ग़ुस्साये लोगों ने हॉस्पिटल पहुँचकर हँगामा खड़ा कर दिया। स्तिथि को संभालने के लिये पुलिस और जनपद के आला अधिकारी पहुँचे और जैसे-कैसे मामले को बढ़ने से रोका। (Maihar Gang Rape With Minor Girl)
वहीं मैहर के SDOP लोकेश डाबर ने कहा कि “हमें आज सुबह लड़की के मिलने की सूचना मिली थी। जाँच में पुष्टि हुई है कि उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म हुआ है। इस मामले में 2 संदिग्धों को अरेस्ट कर लिया गया है, बच्ची की मेडिकल जाँच की जा रही है। फ़िलहाल पीड़ित बच्ची को रीवा मेडिकल कॉलेज रेफ़र किया गया है।” (Maihar Gang Rape With Minor Girl)
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “मैहर में बेटी के साथ दुष्कर्म की जानकारी मिली है। मन पीड़ा से भरा हुआ है..मैं बहुत व्यथित हूँ, मैंने पुलिस को निर्देश दिये हैं कि कोई भी अपराधी बचना नहीं चाहिये। मैने प्रशासन को निर्देश दिये हैं कि बेटी के समुचित इलाज की व्यवस्था की जाये और कोई भी अपराधी बचना नहीं चाहिये।
यह भी पढ़ें- मोहर्रम जुलूस के दौरान हाईटेंशन तार से टच हुआ ताजिये का झण्डा, पाइप में करंट आने से 4 श्रद्धालुओं की मौत और कई लोग घायल