Maihar Minor Girl Gang Rape Update
Posted inMP / Crime

Maihar Minor Girl Gang Rape Update: मध्यप्रदेश के मैहर में नाबालिग बच्ची से गैंगरेप और प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड… के आरोपियों के घरों पर चला बुलडोज़र

Maihar Minor Girl Gang Rape Update: मध्यप्रदेश के मैहर में नाबालिग बच्ची से गैंगरेप और प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड… के आरोपियों के घरों पर चला बुलडोज़र

 

 

मैहर (मध्यप्रदेश): Maihar Minor Girl Gang Rape Update- मध्यप्रदेश के मैहर में नाबालिक बच्ची के साथ गैंगरेप और प्राइवेट पार्ट में रॉड डालने की घटना ने एक बार फ़िर निर्भया जैसे कण्ड की रूह कंपा देने वाली याद ताज़ा कर दी है। मैहर की इस सामूहिक दुष्कर्म की पीड़ित नाबालिग बच्ची के प्राइवेट पार्ट में डाली गयी लोहे की रॉड को डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके बाहर निकाल दिया है, लेकिन बच्ची की हालत बेहद ही नाज़ुक है। Maihar Minor Girl Gang Rape Update

मध्यप्रदेश के मैहर जैसे प्रसिद्ध धार्मिक क्षेत्र में दुष्कर्म का शिकार हुई नाबालिग बच्ची की हालत बेहद नाज़ुक बतायी जा है। बच्ची को गम्भीर हालत में शहर के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहाँ से आरम्भिक जाँच के बाद बालिका को रीवा के मेडिकल कॉलेज के लिये रेफ़र कर दिया गया था। (Maihar Minor Girl Gang Rape Update)

जहाँ पर मासूम बच्ची ज़िन्दगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस वीभत्स घटना पर संज्ञान लेते हुए आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के आदेश के बाद स्थानीय पुलिस-प्रशासन ने गिरफ़्तार हुए आरोपियों के विरुद्ध एक्शन लेते हुए उनके घरों को बुलडोज़र से जमींदोज कर दिया है। (Maihar Minor Girl Gang Rape Update)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले के दोनों आरोपियों रवि चौधरी (31 वर्ष) और अतुल भधोलिया (30 वर्ष) को गिरफ़्तार कर लिया था। और इन दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह भी स्वीकार कर लिया था। (Maihar Minor Girl Gang Rape Update)

जिसके बाद आज सुबह पुलिस- प्रशासन ने इन दोनों आरोपियों के घरों पर बुलडोज़र चलाकर ज़मींदोज कर दिया। रिवा मेडिकल कॉलेज में पीड़ित नाबालिग बच्ची का उपचार कर रहे डॉक्टरों के अनुसार दुष्कर्म के साथ बच्ची के पूरे शरीर पर काटने के भी निशान हैं। (Maihar Minor Girl Gang Rape Update)

सेक्सुअल असॉल्ट के कारण बच्ची का शरीर लाल और नीला पड़ चुका है। वहीं बच्ची के प्राइवेट पार्ट में डाली गयी लोहे की रॉड को ऑपरेशन करके बाहर निकाल लिया गया है। लेकिन बच्ची की हालत अति गम्भीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में हुई 11 साल की बच्ची के साथ निर्भया काण्ड जैसी घटना, सामुहिक दुष्कर्म के दौरान पूरे शरीर को दाँतो से नोच डाला, बच्ची हालत काफ़ी गम्भीर