Mainpuri Poisonous Tea Matter: यूपी के मैनपुरी में ज़हरीली चाय पीकर 2 मासूम बच्चों सहित 4 की मौत, जबकि एक और की हालत बेहद नाज़ुक बतायी जा रही है
मैनपुरी: Mainpuri Poisonous Tea Matter- यूपी के मैनपुरी में गुरुवार को एक बहुत ही दर्दनाक हादसा हुआ है। यहाँ चाय पीने से 2 बच्चों सहित 4 की मौत हो गयी है। जबकि एक का उपचार चल रहा है, और उसकी भी हालत बहुत चिंताजनक बनी हुई है। भाई दूज वाले दिन गाँव में एक साथ 4 मौतों से मातम का माहौल व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भाई गुरुवार को भाई दूज पर्व पर गाँव नगला कन्हई निवासी शिवनन्दन के घर पर फ़िरोज़ाबाद के तिलकपुर निवासी 55 वर्षीय ससुर रविन्द्र सिंह भी आये हुए थे। और सभी लोग चाय पीने के लिये बैठे ही थे कि तभी पड़ोस में रहने वाले सोबरन सिंह नाम के व्यक्ति भी घर आ गये। (Mainpuri Poisonous Tea Matter)
घर में सभी लोग चाय पीने लगे कि अचानक रविन्द्र सिंह सोबरन की हालात बिगड़ गयी और वह बेहोश होकर ज़मीन पर गिर पड़े। जब तक उन्हें संभालते तब तक 35 वर्षीय शिवनन्दन, 6 वर्षीय पुत्र शिवांग और 5 वर्षीय दिव्यांश की हालत भी देखते ही देखते हालत बिगड़ गयी। (Mainpuri Poisonous Tea Matter)
परिजन तुरन्त सभी को लेकर ज़िला हस्पताल लेकर पहुँचे, जहाँ पर चिकित्सकों ने रविन्द्र सिंह, शिवांग व दिव्यांश को मृत घोषित कर दिया। वहीं सोबरन और शिवनन्दन की भी हालत बेहद गंभीर थी, उनकी नाज़ुक हालत को देखते हुए सैफ़ई हॉस्पिटल रेफर किया गया था, जहाँ पर उपचार के दौरान सोबरन सिंह की भी मौत हो गयी, जबकि रविन्द्र सिंह की हालत बेहद नाज़ुक बताई जा रही है। (Mainpuri Poisonous Tea Matter)
मीडिया रिपोर्ट्स में मैनपुरी एसपी कमलेश दीक्षित के हवाले से बताया जा रहा कि “घर की महिला ने जब चाय बनायी तो उस दौरान अनजाने में महिला से चाय में पत्ती बजाये धान में डालने वाली कीटनाशक दवा डल गयी। चाय ज़हरीली हो गयी जिसे 2 बच्चों सहित 5 लोगों की पीते ही हालत बिगड़ने के बाद 4 की उपचार के दौरान मौत हो गयी। एक का अभी उपचार चल रहा है। (Mainpuri Poisonous Tea Matter)