Malali Masjid Controversy: अब ज्ञानवापी मस्जिद की तरह देश की एक और मस्जिद पर खड़ा कर दिया विवाद, कोर्ट भी सुनवाई को हुआ तैयार, विहिप ने कहा मन्दिर तोड़कर बनायी गयी थी यह मस्जिद

Malali Masjid Controversy: अब ज्ञानवापी मस्जिद की तरह देश की एक और मस्जिद पर खड़ा कर दिया विवाद, कोर्ट भी सुनवाई को हुआ तैयार, विहिप ने कहा मन्दिर तोड़कर बनायी गयी थी यह मस्जिद

 

बैंगलुरू: Malali Masjid Controversy- अब ज्ञानवापी की तर्ज़ पर कर्नाटक के बैंगलुरु स्थित मलाली मस्जिद विवाद पर भी विश्व हिन्दू परिषद द्वारा विवाद खड़ा कर दिया गया है। अदालत भी विश्व हिन्दू परिषद की इस अर्जी को स्वीकार करती हुई सुनवाई के लिये तैयार हो गयी है। साथ ही वहीं इस मामले में मुस्लिम पक्ष की अर्जी भी अदालत द्वारा ख़ारिज कर दी गयी है।Malali Masjid Controversy

ज्ञानवापी जैसी अन्य मस्जिदों की तरह ही इस मलाली मस्जिद पर भी विश्व हिन्दू परिषद ने दावा किया है कि “यह मलाली मस्जिद मन्दिर को तोड़कर बनायी गयी थी। देखा जाये तो यह मामला अयोध्या और ज्ञानवापी मस्जिद के मामलों की सफ़लता को देखते हुए उठाया गया है। (Malali Masjid Controversy)

उधर मुस्लिम पक्ष अथवा मस्जिद कमेटी का दावा है कि “यह वक़्फ़ की ज़मीन है इसलिये अदालत को इस पर सुनवायी नहीं करनी चाहिये..लेकिन ने मुस्लिम पक्ष का यह दावा पहले ही ख़ारिज कर दिया है। विश्व हिन्दू परिषद और अन्य हिन्दू संगठनों ने ज्ञानवापी मस्जिद की तर्ज़ पर इस मलाली मस्जिद का सर्वे कराने की माँग की थी। (Malali Masjid Controversy)
यह भी पढ़ें- आज़म ख़ान की दोषसिद्धि पर स्टे की अर्जी हुई ख़ारिज, रामपुर सीट पर उप-चुनाव का रास्ता हुआ साफ़Rampur By-election Update

You may also like...