Malaysia landslide Incident: मलेशिया में बृहस्पतिवार को हुई भूस्खलन की घटना में मरने वालों की संख्या हुई 22, 12 लोगों के अभी भी मलबे दबे होने की आशंका

Malaysia landslide Incident: मलेशिया में बृहस्पतिवार को हुई भूस्खलन की घटना में मरने वालों की संख्या हुई 22, 12 लोगों के अभी भी मलबे दबे होने की आशंका

 

 

कुआलालंपुर: Malaysia landslide Incident-
मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में बृहस्पतिवार देर रात हुई भूस्खलन की घटना में अब तक मरने वालों की संख्या 22 हो गयी है। अभी भी लगभग एक दर्ज़न लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।Malaysia landslide Incident

रायटर की एक ख़ बर के अनुसार मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के बाहरी इलाक़े में कुछ लोग अवैध तरीक़े से टैंट लगाकर सो रहे थे, लेकिन बृहस्पतिवार की देर अचानक हुई भूस्खलन ही गया और टैंट में सो रहे सभी लोग भूस्खलन के मलबे में दब गये थे। (Malaysia landslide Incident)

राहत और बचाव दलों ने जहाँ अब तक 31 लोगों बचा लिया गया है, वहीं इस घटना में मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 22 हो गयी है। मरने वालों में कई बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। (Malaysia landslide Incident)

मीडिया रिपोर्ट्स में सेलांगोर के चीफ मिनिस्टर अमीरुद्दीन शैरी के हवाले से बताया जा रहा है कि इस भूस्खलन की घटना में जान अपनी गँवाने वालों में पुरुषों के अलावा 7 महिलायें और 3 बच्चे भी शामिल हैं। और अभी भी मलबे में 12 लोगों के फंसे होने की भी आशंका है। (Malaysia landslide Incident)
यह भी पढ़ें- यूपी के कानपुर में साइकिल के पार्ट्स बनाने वाली फ़ैक्टरी में लगी भीषण आग में जलकर 3 मजदूरों की मौत3 People Burnt Alive In Kanpur

You may also like...