Press "Enter" to skip to content

Malaysia Plane Crash 10 People Died: मलेशिया में उड़ता हुआ विमान सीधा हाइवे पर आ गिरा वाहनों पर, विमान क्रैश में 10 लोगों की हुई मौत

Malaysia Plane Crash 10 People Died: मलेशिया में उड़ता हुआ विमान सीधा हाइवे पर आ गिरा वाहनों पर, विमान क्रैश में 10 लोगों की हुई मौत

 

कुआलालंपुर: Malaysia Plane Crash 10 People Died- मलेशिया के क्वालालम्पुर में एक चार्टर विमान लैंडिंग से पूर्व ही आसमान से सीधा एक्सप्रेसवे पर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान हादसे में 10 लोगों की मौत हो गयी है।Malaysia Plane Crash

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस विमान में 2 फ़्लाइट क्रू मेम्बर सहित कुल 6 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि इस विमान को लांगकावी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरकर ‘सुल्तान अब्दुल अज़ीज़ शाह’ एयरपोर्ट पर उतरना था। (Malaysia Plane Crash 10 People Died)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार ‘सिविल एविएशन अथॉरिटी ऑफ़ मलेशिया’ ने एक बयान जारी कर बताया कि “सबांग एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर का चार्टर विमान से पहला सम्पर्क दोपहर 2.47 मिनट पर हुआ था। और इस विमान को लैंड कराने के लिये क्लीयरेंस 2.48 मिनट पर दे दी गयी थी। (Malaysia Plane Crash 10 People Died)

लेकिन कंट्रोल टावर को 2 बजकर 51 मिनट पर घटनास्थल से धुंआ उठता नज़र आया। घटना के सम्बंध में सेलांगर पुलिस के प्रमुख हुसैन उमर ख़ान का कहना है कि विमान सड़क पर चल रही कार व मोटरसाइकिल पर आ गिरा। (Malaysia Plane Crash 10 People Died)

सड़क पर गिरते विमान की चपेट में आने वाले दोनों वाहनों में एक-एक व्यक्ति सवार थे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जाकर शवों के अवशेष इकट्ठा कर पोस्टमार्टम हेतु तेंगकू अनपुआन रहिमाह हॉस्पिटल भिजवा दिये हैं। (Malaysia Plane Crash 10 People Died)
यह भी पढ़ें- पुलिस के अनुसार ‘हथियारों पर प्रतिबन्ध के बावजूद बृजमण्डल यात्रा में हिन्दू कार्यकर्ताओं के पास थी तलवारें, त्रिशूल व अवैध हथियार