Male Goats Giving Milk: भारत के इस राज्य में एक बकरी फार्म में बकरे भी दे रहे हैं दूध,जानें कहाँ का यह मामला?

Male Goats Giving Milk: भारत के इस राज्य में एक बकरी फार्म में बकरे भी दे रहे हैं दूध,जानें कहाँ का यह मामला?

बुरहानपुर,मध्यप्रदेश: Male Goats Giving Milk- मध्यप्रदेश कर बुरहानपुर ज़िले में एक बड़ी ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी है। यहाँ एक बकरा फार्म में बकरियों के साथ-साथ बकरे भी दूध दे रहे हैं। सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद अब इन बकरों को देखने के लिये दूर दूर से लोग यहाँ पहुँच रहे हैं।Male Goats Giving Milk

प्राप्त जानकारी के अनुसार ‘सरताज फार्म’ में लगभग 100 बकरों के बीच ऐसे 3 से 4 बकरे हैं जो कि दूध दे रहे हैं। News-18 की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले 15 वर्षों से बकरी पालन का काम कर रहे गोट फार्म के स्वामी डाॅक्टर तुषार का कहना है कि, यें बकरे राजस्थानी नस्ल के हैं। जिन्हें डाइट की ज़्यादा आवश्यकता होती है। (Male Goats Giving Milk)

बकरी फार्म के स्वामी डॉक्टर तुषार ने बताया कि “इन बकरों की शारीरिक बनावट दूसरी नस्ल के बकरों जैसी है, लेकिन दूध देने के दृष्टिकोण से इन बकरों के शरीर में 2 थन भी हैं। डॉक्टर तुषार ने बताया कि यें कई बकरे दिन भर में लगभग 250 मिली लीटर तक दूध दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- राजस्‍थान के करौली में टीला ढ़हने से 6 की मौत, मृतकों में 3 महिलायेँ और 3 बच्चियां शामिल, 3 अन्य घायलkarauli 6 Female died

You may also like...