Mali Bus Blast News: अफ़्रीकी देश माली में यात्रियों से भरी एक बस में हुए ब्लास्ट से 11 नागरिकों की मौत और 53 नागरिक घायल

Mali Bus Blast News: अफ़्रीकी देश माली में यात्रियों से भरी एक बस में हुए ब्लास्ट से 11 नागरिकों की मौत और 53 नागरिक घायल

 

Mali Bus Blast News: अफ़्रीकी देश माली में एक यात्रियों से भरी बस में हुए शक्तिशाली धमाके में 11 नागरिकों की मौत हो गयी है। जबकि इस हादसे में 53 नागरिक घायल भी हो गये।Mali Bus Blast News

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह हादसा आज सुबह (शुक्रवार) मोप्ती क्षेत्र में बन्दीयागरा और गौंडका के बीच मार्ग पर हुआ। स्थानीय पुलिस सूत्रों के अनुसार 10 यात्रियों की मृत्यु होने की पुष्टि की गयी है, जबकि 4 दर्ज़न से अधिक लोग घायल हो गये, जिनमें कई लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। (Mali Bus Blast News)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार अभी मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है। बता दें कि माली में पिछले कुछ समय से आतंकी घटनायें जारी है। और यहाँ ऐसी कई घटनाओं में बहुत से नागरिकों की मौत हो चुकी है। (Mali Bus Blast News)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार मिनुस्मा में संयुक्त राष्ट्र मिशन की एक रिपोर्ट के हवाले से बताया जा रहा है कि इस साल जनवरी माह से 31 अगस्त तक IED से 72 नागरीकों की मृत्यु हो चुकी है, जिसमें ज़्यादातर सैनिक हैं।
यह भी पढ़ें- अख़लाक़ हत्याकाण्ड में भड़काऊ भाषण देने के मामले में बीजेपी नेता संगीत सोम को दोषी ठहराते हुए 800 रुपये जुर्माने की सुनायी सज़ाSangeet Som Convicted By Court

You may also like...