Mallikarjun Kharge Statement On Modi: मल्लिकार्जुन खड़के ने अपने ‘ज़हरीले साँप की तरह हैं मोदी’ वाले बयान पर विवाद के बाद माँगी माफ़ी
Mallikarjun Kharge Statement On Modi: मल्लिकार्जुन खड़के ने अपने ‘ज़हरीले साँप की तरह हैं मोदी’ वाले बयान पर विवाद के बाद माँगी माफ़ी
नई दिल्ली: Mallikarjun Kharge Statement On Modi- आज जी राजनीति कितनी ज़हरीली हो गयी है कि कोई भी नेता पीएम या किसी सीएम पर कुछ भी मन मुताबिक़ टिप्पणी कर देता है। देखने में आ रहा है कि राजनीतिक पार्टियां अथवा उनके नेता जन सभाओं और पत्रकारवार्ता में विकास के मुद्दे पर कम और धर्म व विपक्षी पार्टियों के नेताओं के चरित्रों पर ज़्यादा मुखर हो रहे हैं।
जैसा कि आजकल कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का दौर चल रहा है और इन चुनावों में अपनी जनसभाओं के दौरान राजनीतिक पार्टियों के नेता ऐसे ऐसे विवादित बयान दे रहे कि उनके बयान अपनी ही राजनीतिक पार्टियों के गले की फाँस बन जाते हैं। (Mallikarjun Kharge Statement On Modi)
ऐसा ही एक ताज़ा विवादित बयान सामने आया है कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के का, जिसमें उन्होंने कलबुर्गी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना एक ज़हरीले साँप से ही कर दी। (Mallikarjun Kharge Statement On Modi)
मल्लिकार्जुन खड़के ने कहा कि ‘ज़हरीले साँप की तरह हैं मोदी…यदि आप इसके सम्पर्क में आते हैं, तो आपकी जान चली जायेगी।” खड़के के पीएम मोदी पर दिये गये इस विवादित बयान के बाद से अब भारतीय जनता पार्टी उन पर पूरी हमलावर हो गयी। (Mallikarjun Kharge Statement On Modi)
उधर अपने विवादित बयान पर खुद को घिरता देख काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि “मैं पीएम मोदी के लिये नहीं बोल रहा था.. मेरा मतलब था कि भाजपा की विचारधारा साँप की तरह है।” खड़के ने बाक़ायदा ट्विटर के माध्यम से स्पष्टीकरण देते हुए माफ़ी भी माँगी।
यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अलग-अलग स्थानों पर 14 लोगों की मौत