IMG 20220208 160841

ममता बैनर्जी ने अखिलेश के साथ मंच से फुटबॉल फेंककर फ़िर कहा ‘खेला होबे’..Mamta Banerjee said Khela Hobe In UP

लखनऊ: 
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के समर्थन में प्रचार करने लखनऊ पहुँची पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेसकांफ्रेंस के दौरान ममता बैनर्जी ने मंच पर खड़े होकर नीचे समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर फुटबॉल उछालते हुए कहा कि “खेला होबे..।” पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि “अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में 300 से अधिक सीटें जीतेगी।” इस दौरान उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि “भाजपा हिन्दुस्तान के लिए ख़तरा है।” (Mamta Banerjee said Khela Hobe In UP) देखें वीडियो👇
Mamta Banerjee said Khela Hobe In UP

 

ममता बनर्जी ने कहा कि ”मैं आप सभी से समाजवादी पार्टी का समर्थन करने, जीत दिलाने और बीजेपी को हराने का आग्रह करती हूँ।” इन्होंने कहा “भाजपा द्वारा किए गये झूठे वादों के झाँसे में बिल्कुल न आयें…मैं तीन मार्च को वाराणसी भी जाऊँगी।” ममता बैनर्जी ने बीजेपी पर हमलावर होते हुए कहा कि ” हाथरस की घटना,उन्नाव की घटना और कोविड-9 के समय में यूपी में गंगा में फेंके गये शवों के लिए ज़िम्मेदार लोगों को इतिहास कभी माफ़ नहीं करेगा।” (Mamta Banerjee said Khela Hobe In UP)

ममता बनर्जी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सवाल करते हुए कहा कि “योगी जी.. जब यह सब हो रहा था तब आप कहाँ थे?” ममता बैनर्जी ने कहा “योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश की जनता से माफ़ी माँगनी चाहिये। (Mamta Banerjee said Khela Hobe In UP)

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि “बीजेपी ने अपनी पूरी ताक़त पश्चिम बंगाल में लगा दी थी लेकिन वह ममता दीदी को हरा नहीं पाये।” अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिजनौर दौरे के रद्द होने को लेकर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि “ममता बैनर्जी कोलकाता से लखनऊ आ गई हैं लेकिन बीजेपी के लोग ख़राब मौसम बताकर दिल्ली से यू.पी नहीं आ सके हैं।” अखिलेश यादव ने कहा कि “इस बार बीजेपी का झूठ का जहाज उत्तर प्रदेश में नहीं उतर पायेगा।”

यह भी पढ़ें- हिमस्खलन से सेना के 7 जवान लापता, खोजबीन और राहत बचाव कार्य जारी7 Army soldiers missing in Arunachal