ममता बैनर्जी ने मुम्बई में बैठकर गाया राष्ट्रगान हुआ केस दर्ज -Mamta Banerji Rashtrgan apmaan
मुम्बई:
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर मुम्बई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बैठकर राष्ट्रगान गाने को लेकर केस दर्ज हुआ है। बीजेपी के एक नेता ने ममता बैनर्जी के विरुद्ध यह केस दर्ज करावा है। बीजेपी नेता का आरोप है कि ममता बैनर्जी ने बैठकर राष्ट्रगान गया है जो राष्ट्रगान का अपमान किया है। यही नहीं ममता पर आरोप है कि उन्होंने राष्ट्रगान को न सिर्फ़ बैठकर गाया बल्कि कुछ ही लाइन गाकर उन्होंने राष्ट्रगान गाना भी बन्द कर दिया था।
(Mamta Banerji par Rashtrgan ke apmaan par hua kes darj) आपको बता दें कि कल बुधवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुंबई में थीं, इस दौरान उन्होंने NCP प्रमुख शरद पवार से भी भेंट की और बीजेपी के ख़िलाफ़ केंद्र में विपक्षी दलों को एकजुट होने की क़वायद की। उन्होंने मुम्बई में प्रेसवार्ता भी की, आरोप है कि इस दौरान उन्होंने राष्ट्रगान को बैठकर गया और राष्ट्रगान की समाप्ति के बाद जय महाराष्ट्र का नारा लगाया। Mamta Banerji par Rashtrgan ke apmaan par hua kes darj,
पश्चिम बंगाल बीजेपी इकाई के नेता ने 16 सेकेंड की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर डालकर आरोप लगाया है कि “बतौर मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने पश्चिम बंगाल की संस्कृति का अपमान किया है..राष्ट्रगान और देश का अपमान किया है, उन्होंने गुरुदेव रबींद्रनाथ टैगोर का अपमान किया है।”