Man dies while sacrificing chicken: मुर्गे की बलि चढ़ाने जा रहा था व्यक्ति, मुर्गा तो बच गया लेकिन उल्टा व्यक्ति ही मर गया
Man dies while sacrificing chicken: मुर्गे की बलि चढ़ाने जा रहा था व्यक्ति मुर्गा तो बच गया लेकिन उल्टा व्यक्ति ही मर गया
चेन्नई: Man dies while sacrificing chicken- भारत के चेन्नई शहर में मुर्गे की बलि देने के दैरान एक व्यक्ति के मरने की अजीबोगरीब घटना सामने आई है। यहां एक बनाये गये नये घर में से बुरी शक्तियों और आत्माओं को दूर रखने के लिये एक धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया था। इस अनुष्ठान में एक मुर्गे की बलि चढ़ाई जानी थी। लेकिन जब मुर्गे की बलि देने लगे तो मामला उल्टा हो गया। इस दौरान मुर्गा तो बच गया लेकिन व्यक्ति की मौत हो गयी।
मीडिया रिपोर्ट्स में चेन्नई पुलिस के द्वारा बताया जा रहा है कि यह घटना पल्लवरम के पॉझीचलूर में हुई और मृतक की पहचान राजेंद्रन के रूप में हुई है। वह 70 साल का था। राजेंद्रन पिछले कई सालों से बलि चढ़ाने का काम किया करता था। इसलिए टी लोकेश नाम के एक शख्स ने उसको अपने निर्माणाधीन घर में मुर्गे की बलि चढ़ाने के लिए कहा था. (Man dies while sacrificing chicken)
लोकेश का घर तीसरी मंजिल पर होने कारण मुर्गे को बलि के लिए ऊपर ले जाया गया। इस निर्माणाधीन बिल्डिंग में लिफ्ट के लिए खाली जगह थी, जिसे खुला छोड़ दिया गया था। गुरुवार सुबह करीब 4:30 बजे राजेंद्रन सीढ़ियों से अकेले इमारत की सबसे ऊपर की मंजिल पर पहुंचा। कुछ मिनिट बाद राजेंद्रन ने खुले लिफ्ट के वैंट में कदम रखा और सीधे जमीन पर आ गिरा। (Man dies while sacrificing chicken)
इस दौरान मुर्गा भी इमारत से जमीन पर आ गिरा। लेकिन मुर्गे को खरोंच तक नहीं आई और राजेंद्रन की मौत हो गई। वहीं मृतक राजेंद्रन के परिवार से कोई संपर्क नहीं हो पाया है, इसलिए पुलिस उसके मूल स्थान की पहचान नहीं कर पाई है। (Man dies while sacrificing chicken)
पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उसके घरवालों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि दक्षिण भारत के कुछ क्षेत्रों में निर्माणाधीन इमारत में अनुष्ठान आयोजित कर बुरी शक्ति और आत्माओं को दूर रखने के लिए बलि चढ़ाने की प्रथा रही है।
यह भी पढ़ें- फिलीपीन में बाढ़ और भूस्खलन से 31 लोगों की मौत और कई लापता