Maneka Gandhi Allegations On ISKCON: बीजेपी सांसद मेनका गाँधी के आरोप ‘गायों को कसाइयों को बेच देता है ISKCON’ पर ISKCON की ओर से आयी प्रतिक्रिया
नई दिल्ली: Maneka Gandhi Allegations On ISKCON- बीजेपी सांसद मेनका गाँधी ने हाल ही में ISCKON संस्था पर गौवंश को बड़े पैमाने पर कसाइयों के हाथों बेचने का बड़ा आरोप लगाया। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा सुना जा सकता है कि मेनका गाँधी ने इस्कॉन (ISKCON) को देश का सबसे बड़ा धोखेबाज़ बताते हुए कहा कि ISKCON अपनी गौ’शालाओं से गायों को कसाइयों को बेच देता है।”
हालाँकि बीजेपी सांसद मेनका गाँधी के इस आरोप का ISKCON (इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस) ने मेनका गाँधी के इस आरोप का खण्डन करते हुए इसे बिल्कुल निराधार और झूठ कहा है। संस्था द्वारा मेनका गाँधी से उनकी द्वारा की गयी इस टिप्पणी के संबंध में सम्पर्क करने का प्रयास किया लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। (Maneka Gandhi Allegations On ISKCON)
विदित हो कि बीजेपी सांसद मेनका गाँधी देश की एक पशु अधिकारवादी कार्यकर्ता भी हैं। और उन्होंने एक वीडियो में ISKCON पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि “इस्कॉन (ISKCON) अपनी गौशालाओं से बड़े पैमाने पर गायों को कसाइयों को को बेच रहा है। और इनके अलावा अन्य कोई ऐसा नहीं करता है।” (Maneka Gandhi Allegations On ISKCON)
मेनका गाँधी ने कहा कि “यें ऐसा करने वाले वें लोग जो सड़कों पर ‘हरे रामा- हरे कृष्ण-हरे रामा-हरे कृष्णा’ का जाप करते हुए घूमते रहते हैं, और कहते हैं कि “उनका पूरा जीवन दूध पर निर्भर है।” मेनका गाँधी ने आरोप लगाया कि….. (Maneka Gandhi Allegations On ISKCON)
“मैंने हाल ही में आंध्रप्रदेश में इनकी अनन्तपुर गौ’शाला का दौरा किया और वहाँ पाया कि एक भी गाय अच्छी हालत में नहीं मिली। गौशाला में एक भी बछड़ा नहीं था, जिसका मतलब यह है कि सभी को बेच दिया गया है।” (Maneka Gandhi Allegations On ISKCON)
Sad reality of ISCON Temple
ISCON temple exposed by Maneka Gandhi ji#ISKCON | @yudhistirGD | #ManekaGandhi | Maneka Gandhi | मेनका गांधी pic.twitter.com/2hgc7ED7Aq
— INDIA Alliance (@2024_For_INDIA) September 27, 2023
उधर ISKCON ने अपनी ओर से जारी एक बयान में कहा कि “भारत में ISKCON 60 से अधिक गौशालायें चलाता है, और जो सैकड़ों की संख्या में पवित्र गायों व बछड़ों, बैलों की रक्षा करती हैं। ज़िन्दगी भर उनकी देखभाल करती हैं। लावारिस और घायल गौवंश की सेवा करती है। इसलिये ISKCON गौवंश को बचाने का काम करती है। (Maneka Gandhi Allegations On ISKCON)
ये भी पढ़े- उज्जैन में नाबालिग से रेप करने वाला हुआ ऑटो चालक हुआ अरेस्ट, पुलिस से बचकर भागते समय हुआ घयाल