Maneka Gandhi Statement On Quran: यूपी में ये क्या बोल गयी मेनका गाँधी? कहा स्कूलों में गीता के साथ बाइबिल और क़ुरआन भी पढ़ाई जाये
सुल्तानपुर: Maneka Gandhi Statement On Quran- यूपी के सुल्तानपुर में बीजेपी सांसद और पशु अधिकारवादी मेनका गाँधी ने बुधवार को एक स्कूल में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में कुछ कह दिया जो प्रदेश की मौजूदा सरकार को बिल्कुल भी हज़म नहीं नहीं होने वाला है।
दरअसल मेनका गाँधी ने कहा कि “पैग़म्बर मोहम्मद साहब भी स्वयं शाकाहारी ही थे, और कोई भी धर्म और क़ौम हिंसा की बात नहीं करती है…सभी आपस में प्रेम और भाईचारा बढ़ाने की बात करते हैं। इसलिये बच्चों को स्कूलों में गीता के साथ बाईबल और क़ुरआन की भी शिक्षा दी जानी चाहिये।” (Maneka Gandhi Statement On Quran)
https://twitter.com/ANINewsUP/status/1653803734747746305?s=20
बता दें कि बीजेपी सांसद मेनका गाँधी ने स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद स्कूल प्रबन्धक और टीचरों को स्कूलों में बच्चों को धार्मिक गीता ग्रंथ गीता, क़ुरआन और बाइबल भी पढ़ाने की सलाह दी। (Maneka Gandhi Statement On Quran)
मेनका गाँधी ने कहा कि “मैंने खुद 40-50 बार क़ुरआन पढ़ी है, इसलिये सभी धर्मों की अच्छी बातें स्कूली बच्चों को पता होनी चाहिये। उन्होंने स्कूलों में क़ुरआन, बाइबल और गीता पढ़ाने की सलाह के अलावा स्कूलों में स्वच्छता अपनाने, पेड़, पौधे लगाने और अंग्रेजी पढ़ाने की भी सलाह दी है।