Mangaluru Hamas Supported 2 People Arrested:’इज़राइल’ के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में कर्नाटक में 2 मुस्लिमों को किया गया गिरफ़्तार

Mangaluru Hamas Supported 2 People Arrested: आरोप है कि इसने अपने एक 30 सेकेंड के वीडियो में लोगों से ‘ग़ाज़ा, फ़िलिस्तीन और हमास” के लिये दुआ करने का आह्वान किया है

 

मंगलुरु (कर्नाटक): Mangaluru Hamas Supported 2 People Arrested- इज़राइल और हमास के बीच युद्ध लगातार जारी है। हालाँकि अमेरिका और ख़ुद इज़राइल ने भी एक प्रकार से फ़िलिस्तीन को चिट दे दी है कि उनकी लड़ाई फ़िलिस्तीन से नहीं बल्कि हमास के लड़ाकों के साथ है।Mangaluru Hamas Supported 2 People Arrested-

लेकिन हमारे भारत में हाल ये है कि हमास और फ़िलिस्तीन को एक समान दोषी मानते हुए फ़िलिस्तीन का समर्थन करने वालों पर धड़ाधड़ मुक़दमे दर्ज कर गिरफ़्तार किया जा रहा है। क्योंकि पीएम मोदी ने युद्ध शुरु होते ही भारत द्वारा इज़राइल को समर्थन दे दिया था। (Mangaluru Hamas Supported 2 People Arrested)

और अब जो भी नागरिक भारत के स्टैंड के विरुद्ध जायेगा उसके ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही की जा रही है। हाल ही में जहाँ यूपी के हमीरपुर में फ़िलिस्तीन की अवाम के लिये मुस्लिमों से दुआ करने का आह्वान करने पर एक मौलाना सहित 2 लोगों को गिरफ़्तार गया…..

वहीं अब कर्नाटक के मंगलुरु में भी 2 मुस्लिमों द्वारा फ़िलिस्तीन का समर्थन करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इन दोनों लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फ़िलिस्तीन के समर्थक पोस्ट की थी। (Mangaluru Hamas Supported 2 People Arrested)

इनमें एक कथित आरोपी 58 वर्षीय ज़ाकिर उर्फ़ ज़की है, जिसको इज़राइल के साथ युद्ध के बीच कथित तौर पर पर हमास के समर्थन में एक वीडियो बनाकर पोस्ट करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है। ज़की पर आरोप है कि इसने अपने एक 30 सेकेंड के वीडियो में लोगों से ‘ग़ाज़ा, फ़िलिस्तीन और हमास” के लिये दुआ करने का आह्वान किया है। (Mangaluru Hamas Supported 2 People Arrested)

यह कार्यवाही हिन्दुत्ववादी संगठन VHP (विश्व हिन्दू परिषद के सदस्य प्रदीप की शिकायत पर हुई। शिकायतकर्ता प्रदीप का आरोप है कि ने “ज़ाकिर उर्फ़ ज़की जकी जैसी टिप्पणी से समाज में नफ़रत भड़कती है, और राष्ट्रीय सुरक्षा को ख़तरा है। (Mangaluru Hamas Supported 2 People Arrested)

वहीं मंगलुरु पुलिस ने आरोपी ज़की के विरुद्ध IPC की धारा-153 (A) के अन्तर्गत मामला दर्ज करते हुए हिरासत में लिया गया है। वहीं ऐसा ही दूसरा मामला सामने आया है कर्नाटक के विजय नगर से, जहाँ एक 20 वर्षीय मुस्लिम युवक आलम पाशा द्वारा कथित तौर पर फ़िलिस्तीन के समर्थन में…..(Mangaluru Hamas Supported 2 People Arrested)

व्हाट्सएप स्टेटस अपलोड करने व राष्ट्र विरोधी वीडियो साझा करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। आलम पाशा के विरुद्ध देशद्रोही सामग्री के प्रसार के आरोप में शिकायत दर्ज की गयी है। जबकि वहीं एक और नवाज़ नाम के युवक को भी फ़िलिस्तीन समर्थित वीडियो पोस्ट करने के बाद पूछताछ के लियरे बुलाया गया था, लेकिन पुलिस ने उसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया।

ये भी पढ़ें: युद्ध के बीच इज़राइल ने फ़िलिस्तीन को दी क्लीन चिट, कहा हमारी लड़ाई फ़िलिस्तीन से नहीं बल्कि हमास से है..Israel Clean Chit To Palestine

Author: Farhad Pundir(Farmat)