Manipur 2 Students Death: मणिपुर में 2 छात्रों की हत्या की भयावह घटना का कुछ तस्वीरों से हुआ ख़ुलासा, शवों से कुछ दूर हथियारबन्द लोग भी आये नज़र
इंफाल/नई दिल्ली: (स्रोत: NDTV.) Manipur 2 Students Death- मणिपुर में कुछ तस्वीरों से 2 लापता छात्रों की हत्या के ख़ुलासे के बाद फ़िर सनसनी फ़ैल गयी है। मणिपुर सरकार ने आज कहा कि वह जुलाई में लापता हुए दो छात्रों के शव दिखाने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद “त्वरित और निर्णायक” कार्रवाई सुनिश्चित करेगी.केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) इस मामले की जांच कर रही थी।
हालांकि दोनों छात्रों के शव अभी तक नहीं मिले हैं. तस्वीरों में मैतेई समुदाय के दो छात्र, 17 वर्षीय हिजाम लिनथोइंगंबी और 20 वर्षीय फिजाम हेमजीत एक सशस्त्र समूह के जंगल में अस्थायी शिविर में घास वाले परिसर में बैठे हुए दिख रहे हैं। (Manipur 2 Students Death)
तस्वीर में छात्रा लिनथोइनगांबी एक सफेद टी-शर्ट में है, जबकि हेमजीत चेक शर्ट में है और एक बैकपैक पकड़े हुए है. उनके पीछे दो बंदूकधारी आदमी साफ नजर आ रहे हैं। इस मामले ने पूरे देश में बड़े पैमाने पर आक्रोश फैलाया है. कई लोगों ने सवाल उठाया है कि पुलिस को मामले को सुलझाने में इतना समय क्यों लगा। (Manipur 2 Students Death)
जुलाई में दोनों छात्र दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में दिखे थे, लेकिन उनका पता नहीं चल सका। इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए कहा कि जांचकर्ता तस्वीरों को स्पष्ट बनाने और पीछे दिखाई देने वाले दो व्यक्तियों की पहचान निर्धारित करने के लिए उन्नत साइबर फोरेंसिक टूल का उपयोग करने की सम्भावना तलाश रहे हैं। (Manipur 2 Students Death)
मणिपुर सरकार ने आज एक बयान में कहा कि, “यह राज्य सरकार के संज्ञान में आया है कि दो छात्रों की तस्वीरें… जो जुलाई 2023 से लापता हैं, सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. गौरतलब है कि राज्य के लोगों की इच्छा अनुसार यह मामला पहले ही CBI को सौंप दिया गया है।” (Manipur 2 Students Death)
सरकार ने कहा कि “राज्य पुलिस, केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियों के सहयोग से उनके लापता होने के आस-पास की परिस्थितियों का पता लगाने और 2 छात्रों की हत्या करने वाले अपराधियों की पहचान करने हेतु सक्रिय रूप से मामले की जाँच की जा रही है। सुरक्षा बलों ने अपराधियों को पकड़ने हेतु तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया है।” (Manipur 2 Students Death)
सरकार ने कहा कि वह हेमजीत व लिनथोइंगंबी के अपहरण व हत्या में शामिल सभी लोगों के विरुद्ध “त्वरित व निर्णायक कार्यवाही करेगी। सरकार ने जनता से शान्ति और सद्भाव क़ायम बनाये रखने व जाँचकर्ताओं को अपना काम करने देने की अपील की। (Manipur 2 Students Death)
बता दें कि पहाड़ी बाहुल्य कुकी जनजाति व घाटी के बहुसंख्यक मैती समुदाय के बीच यह जातीय हिंसा विगत 3 मई को शुरु हुई थी। जब मैती समुदाय द्वारा अनुसूचित जनजाति (ST) दर्जे की माँग को लेकर कुकी समुदाय ने विरोध प्रदर्शन किया था। (Manipur 2 Students Death)
इस जातिये हिंसा में 180 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं, जबकि हज़ारों की संख्या में लोग आन्तरिक तौर पर विस्थापित हुए हैं।
Note: ख़बर में एडीटर द्वारा कोई तब्दीली नहीं की गयी है।
ये भी पढ़ें- बीजेपी विधायक योगेश शुक्ला के सरकारी आवास पर कर्मचारी ने की खुदकुशी, विधायक का IT Cell का काम देखता था युवक