Manipur 2 Women Murdered After Rape: मणिपुर में अब 2 और आदिवासी महिलाओं से कथित दुष्कर्म व हत्या करने का पुराना मामला आया सामने
मणिपुर: Manipur 2 Women Murdered After Rape- हिंसाग्रस्त मणिपुर में अभी हालात क़ाबू होने की बजाय और बिगड़ते नज़र नहीं आ रहे हैं।यहाँ अभी महिलाओं को निःवस्त्र कर सड़क पर घुमाने का मामला अभी कुछ हल्का नहीं पड़ा था कि अब 2 और आदिवासी महिलाओं से कथित तौर पर दुष्कर्म और हत्या करने का दूसरा मामला सामने आया है।
विदित हो कि इससे पूर्व सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें 2 महिलाओं को एक समुदाय के दर्ज़नो पुरुषों की भीड़ द्वारा निःवस्त्र कर परेड कराते हुए दिखाया गया था। इसके बाद अब मणिपुर के ही कांगपोकपी क्षेत्र की 2 महिलाओं की दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर करने का पुराना मामला सामने आया है। (Manipur 2 Women Murdered After Rape)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यें दोनों महिलाएँ इम्फाल में एक कार वाश कम्पनी में काम करती थी। बताया जा रहा है कि विगत 5 मई को उपद्रवियों की भीड़ उस कार वाश कम्पनी के भीतर घुस गयी और वहाँ मौजूद 2 महिलाओं का कथित तौर पर अपहरण करके पहले सामूहिक बलात्कार किया गया और फ़िर उनकी हत्या कर दी गयी। (Manipur 2 Women Murdered After Rape)
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में एक बस के तालाब में गिरने की घटना में 17 यात्रियों की मौत और 3 दर्ज़न यात्री घायल