Manipur BJP Leaders Anger On violence: मणिपुर हिंसा पर खुद सत्तारूढ़ भाजपा के नेताओं ने ही जेपी नड्डा को पत्र लिखकर अपनी ही सरकार पर उठाये सवाल
मणिपुर: Manipur BJP Leaders Anger On violence- मणिपुर में बिगड़ते हालात के बीच स्थानीय भाजपा नेता भी अपनी सरकार पर सवाल उठाने लगे हैं। मणिपुर की भाजपा इकाई ने आरोप लगाया है कि हमारी अपनी ही सरकार हालात पर नियंत्रण पाने में असमर्थ रही। इसको लेकर पार्टी इकाई की तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा गया है।
इस पत्र में भाजपा के नेताओं ने जेपी नड्डा से कहा गया है कि “लोगों में बहुत सरकार के प्रति काफ़ी असंतोष है, और अब प्रशासन के विरुद्ध भी कभी भी लोगों का ग़ुस्सा भड़क सकता है।” भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजे गये इस पत्र पर प्रदेश बीजेपी मुखिया ए.सारदा देवी सहित कुल 8 भाजपा प्रदेश के शीर्ष पदाधिकारियों के हस्ताक्षर हैं। (Manipur BJP Leaders Anger On violence)
मणिपुर के बीजेपी नेताओं द्वारा पार्टी आला कमान को लिखे इस पत्र में पीएम मोदी से भी हस्तक्षेप करने की गुहार लगायी गयी है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पूर्व इंफाल ईस्ट में भीड़ ने मुख्यमन्त्री एन.बीरेन सिंह के आवास को भी भीड़ द्वारा निशाना पर लेने का प्रयास किया गया था। (Manipur BJP Leaders Anger On violence)
वहीं कुछ समय पहले इंफाल वेस्ट में एक बीजेपी विधायक के घर पर भी भीड़ द्वारा धावा बोला गया था। अब राज्य में बढ़ती घटनाओं को ही देखते हुए प्रदेश बीजेपी नेताओं ने यह पत्र लिखा है। जिसमें में मुख्य रूप से लिखा है कि लोगों का ग़ुस्सा और विरोध अब और बढ़ता जा रहा है। (Manipur BJP Leaders Anger On violence)
और बिगड़ते हालात से निपटने में सरकार की नाकामी ही इस लम्बे से चली आ रही हिंसा और अशान्ति के लिये दोषी है। हालाँकि पत्र में केन्द्र की मोदी सरकार की प्रशंसा करते हुए यह भी लिखा गया है कि “हम जानते हैं कि हमारी सरकार भी दिनरात बिना रुके काम कर रही है, ताकि राज्य में यथासंभव सामान्य स्थिति बहाल की जा सके।” (Manipur BJP Leaders Anger On violence)
…..स्रोत: The Times Of India
ये भी पढ़ें- OMG! 😱 पंजाब के एक व्यक्ति के पेट से ऑपरेशन के दौरान निकले ईयरफोन, नट, बोल्ट, स्क्रू, राखी, माला, सेफ़्टी पिन, लॉकेट….