Manipur Communal Violence Update
Posted inNorth/East / violence

Manipur Communal Violence Update: हिंसा की आग में जलता मणिपुर, 54 लोगों की मौत, चारों तरफ़ जलते हुए घर और गाड़ियां, स्तिथि भयावह

Manipur Communal Violence Update: हिंसा की आग में जलता मणिपुर, 54 लोगों की मौत, चारों तरफ़ जलते हुए घर और गाड़ियां, स्तिथि भयावह

 

 

 

मणिपुर: Manipur Communal Violence Update: इन दिनों पूर्वोत्तर का राज्य मणिपुर पुरी तरह से हिंसा की चपेट में चल रहा है। यहाँ दो समुदायों के बीच चल रही हिंसा से हालात इस क़दर बद्तर चल रहे हैं कि चारों ओर जलते घर, जलते गाड़ियां दिखाई दे रही तो वहीं सड़कों पर लाशें पड़ी देखी जा रही है।Manipur Communal Violence Update

हालांकि हिंसा के बाद सेना और असम राइफल्स के जवान तैनात मणिपुर अरुणाचल प्रदेश के मणिपुर में बीते कुछ दिनों से स्थिति तनावपूर्ण चल रही है। बता दें कि 3 मई को आदिवासियों के आंदोलन के दौरान राज्य के कई क्षेत्र हिंसा की चपेट में हैं। (Manipur Communal Violence Update)

हालात को क़ाबू करने के लिये सेना और असम राइफल्स को तैनात किया गया है। यह हिंसाग्रस्त क्षेत्रों की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, उनमें जहाँ जलते हुए घर और सड़कों पर जलती गाड़ियां दिखाई दे रही हैं। PTI की एक रिपोर्ट के अनुसार हिंसा में अब 54 लोगों की मौत हो गयी है। (Manipur Communal Violence Update)

इनमें से 16 लोगों के शव चुराचन्द्पुर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखे हुए हैं, जबकि 15 लोगों के शव इम्फाल ईस्ट के जवाहरलाल नेहरू आयुर्विज्ञान संस्थान में रखे हुए हैं। वहीं इंफाल पश्चिम के लाम्फेल में क्षेत्रीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान ने 23 लोगों के मरने की पुष्टि की है। (Manipur Communal Violence Update)

हालात पर काबू पान के लिए सेना और असम राइफल्स के करीब 10 हज़ार सैनिकों को राज्य में तैनात किया गया है।सेना के मोर्चा संभालने के बाद हालात पर क़ाबू पाने की पूरी कोशिश की जा रही है। हिंसा में कई दुकानों और घरों में तोड़फोड़ के साथ ही आगजनी की गयी। कई स्थानों पर आदिवासियों के घरों में आगजनी और तोड़फोड़ की गयी है। (Manipur Communal Violence Update)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार मणिपुर की राजधानी इंफाल में कुछ धार्मिक स्थलों को भी आग के हवाले किये जाने की ख़बर है। बता दें कि मणिपुर गृह मन्त्रालय की माँग पर गवर्नर पहले ही उपद्रवियों को ‘देखते ही गोली मारने के आदेश दे दिये थे।
यह भी पढ़ें- भूमि विवाद में 2 पक्षों के बीच हुई गोलीबारी की घटना में 6 लोगों की मौत, मध्यप्रदेश के मुरैना की घटना 6 People Died In Morena Firing