मणिपुर भू-स्खलन हादसे में अब तक 24 की मौत, 38 लोग हैं अभी भी लापता, राहत औ बचाव कार्य युद्धस्तर पट जारी: Manipur Landslide
Manipur Landslide:
मणिपुर के नोनी जनपद में एक निर्माणाधीन रेलवे स्थल पर हुई भू-स्खलन की घटना में मरने वालों की 24 हो गयी है। जबकि 38 लोग अभी भी लापता बताये जा रहे हैं। मृतकों में प्रादेशिक सेना के 11 जवानों के अतिरिक्त आम नागरिक शामिल हैं। राहत और बचाव टीमों ने अब तक 18 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। लेकिन अभी भी लापता प्रादेशिक सेना के 12 जवानों व 26 लापता आम लोगों की तलाश अभी भी जारी है।
मणिपुर के टुपुल रेलवे स्टेशन पर पर हुई इस दुःखद घटना के बाद राहत और बचाव कार्य के लिये घटना स्थल पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, भारतीय सेना, असम राइफ़ल्स और प्रादेशिक सेना द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस हादसे में मारे गये लोगों में दार्जिलिंग के 9 लोगों और पश्चिम बंगाल के 11 जवानों सहित कुल 24 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। (Manipur Landslide)
#WATCH | Another landslide hits near the tragedy site at Noney, Manipur. Details awaited.
(Video source: Manipur Mountaineering and Tracking Association) pic.twitter.com/Bf4gq0Sj7L
— ANI (@ANI) July 2, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स में अधिकारियों के हवाले से बताया जा रहा है कि इस रेसक्यू ऑपरेशन में वॉल रडार का सफ़लतापूर्वक उपयोग किया जा रहा है, और मदद के लिये एक विशेष खोजी कुत्ते को भी तैनात किया गया है। इस रेसक्यू ऑपरेशन में अब तक प्रादेशिक सेना के 13 जवानों और 5 आम नागरिकों को सुरक्षित बचा लिया गया है। (Manipur Landslide)
इस हादसे में जान गंवाने वाले एक जूनियर कमीशंड अधिकारी सहित कुल 14 जवानों के शव भारतीय वायुसेना के 2 विमानों व भारतीय सेना के एक हेलीकॉप्टर से उनके गृह जनपद भेजे गये हैं। जबकि एक जवान का शव सड़क मार्ग से ही मणिपुर के काँगपोकपी जनपद भेजा गया है। (Manipur Landslide)
यह भी पढ़े- ट्रैन में 20 रुपये की चाय पर 50 रुपये का टैक्स देख भड़का पैसेंजर, जाने रेलवे अधिकारियों ने दिया क्या जवाब?