Press "Enter" to skip to content

Manipur Tengnoupal Violence: मणिपुर में फ़िर से तनाव की स्तिथि की ख़बर, जनपद तेंगनौपाल में सुरक्षाबलों व हथियारबन्द भीड़ के बीच भीषण गोलीबारी

Manipur Tengnoupal Violence: मणिपुर में फ़िर से तनाव की स्तिथि की ख़बर, जनपद तेंगनौपाल में सुरक्षाबलों व हथियारबन्द भीड़ के बीच भीषण गोलीबारी

 

 

मणिपुर: Manipur Tengnoupal Violence- भारत के पुर्वोत्तर राज्य मणिपुर से एक बार हिंसा की घटना की सामने आ रही है। मई महीने में शुरु हुई मणिपुर अभी तक शान्त नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार आज शुक्रवार की सुबह मणिपुर के तेंगनौपाल जनपद में भीषण गोलीबारी होने की ख़बर है।

Manipur Tengnoupal Violence

मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार आज शुक्रवार की सुबह में लगभग 06:00 बजे हथियारबन्ध हिंसक विद्रोहियों द्वारा सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर अंधाधुंध फ़ायरिंग की, इस दौरान सुरक्षाबलों और हथियारबन्द लोगों के बीच गोलीबारी हुई और गोले भी छोड़े गये। (Manipur Tengnoupal Violence)

इस बीच हथियारबन्द लोगों ने ग्रामीणों के आश्रय कैंप पर हमले का प्रयास किया। जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी त्वरित करते हुए मुँह तोड़ जवाब दिया और आश्रय कैम्प को हमलावरों से बचाया। (Manipur Tengnoupal Violence)

बता दें कि पिछले लगभग 2 माह से मणिपुर में संदिग्ध मैतेई और कुकी समुदायों के बीच हिंसा का दौर जारी है। लेकिन अभी मणिपुर में कुछ शान्ति का माहौल सा बनता दिख रहा था, लेकिन शुक्रवार की घटना से लगता है कि मणिपुर में अभी शान्ति स्थापित होने में समय लगेगा। (Manipur Tengnoupal Violence)

ये भी पढ़ें- सनातन विवाद: अब काँग्रेसी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन ने बतायी DMK की फूल फॉर्म, D-डेंगू, M-मलेरिया और K-कुष्ठ रोग