Manipur Violence Another Victim woman:
मणिपुर: Manipur Violence Another Victim woman- पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर की हिंसा के बीच महिलाओं के साथ होने वाली दरिंदगी के बारे में जितनी जानकारी सामने आ रही है वह वास्तविक स्तिथि से बहुत कम है। क्योंकि मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी की अब एक एक करके घटनायें सामने आ रही है।
अब मणिपुर की एक और महिला ने अपने साथ हुई दरिदंगी की पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। विदित हो कि इससे पहले मणिपुर में 2 महिलाओं के साथ हैवानियत वाला एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद सिर्फ़ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई दरिदंगी की भर्त्सना हो रही है। (Manipur Violence Another Victim woman)
2 महिलाओं की दरिदंगी का मामला पुराना हुआ नहीं कि अब एक और महिला के साथ हुए गैंगरेप की घटना ने फ़िर देश को झकझोर कर रख दिया है। संभवतः मणिपुर हिंसा में और भी बहुत सी महिलाओं के साथ ऐसी दरिदंगी हुई होगी? अब यह आशंका प्रबल हो गयी है। लगता जैसे जैसे वहाँ इंटरनेट सेवा बहाल होती जायेगी और भी ऐसे मामले सामने आ सकते हैं। (Manipur Violence Another Victim woman)
बता दें कि अब जो एक महिला के साथ दरिदंगी की घटना सामने आयी है वह मणिपुर के चुराचाँदपुर की है। दरअसल यहाँ एक मैतेई समुदाय की एक महिला ने पुलिस में कुकी समुदाय के लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाते बताया कि हुए उसके साथ विगत 3 मई को कुकी समुदाय के कई लोगों द्वारा गैंगरेप किया गया था। (Manipur Violence Another Victim woman)
पीड़ित महिला ने शिकायत में कहा कि “3 मई की शाम लगभग 06.30 बजे उन बदमाशों ने उसके और उसके पड़ोसियों के घरों को जलाना शुरु कर दिया। जिसके बाद वह अपने 2 बेटों, भतीजी व अपनी भाभी के साथ जितनी भी तेज़ी से भाग सकते थे भागे। मैंने अपनी भतीजी को अपनी पीठ पर बिठाया और अपने दोनों बेटों को पकड़कर भाग रही थी। (Manipur Violence Another Victim woman)
भाभी भी अपनी पीठ पर अपने एक बच्चे को लेकर मेरे आगे आगे दौड़ रही थी, तभी अचानक मैं लड़खड़ाकर गिर गयी। मैं सड़क पर थी और उठने में भी असमर्थ थी। यह देखकर मेरी भाभी मेरी तरफ़ दौड़ती हुई आयी और मेरी पीठ से मेरी भतीजी को उठाया और मेरे ज़ोर देने पर वह मेरे दोनों बेटों के साथ भाग गयी। (Manipur Violence Another Victim woman)
कुछ समय बाद जैसे कैसे मैं उठने में कामयाब हुई तो 5 से 6 बदमाशों ने मुझे पकड़ लिया, और मुझे उन्होंने गालियां देते हुए मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दी। मेरे प्रतिविरोध के बावजूद उन्होंने मुझे ज़बरन नीचे गिरा दिया गया, और इसके बाद उन लोगों ने बारी-बारी मेरा यौन उत्पीड़न करना शुरु कर दिया।” (Manipur Violence Another Victim woman)
महिला ने बताया कि इसके बाद उसकी तबीयत पूरी तरह से ख़राब हो गयी और उसने सुसाईड कर लेने के बारे में भी सोचा। उसने बताया कि वह राज्य की राजधानी इंफाल में क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान उपचार के लिये गयी थी, लेकिन बिना डॉक्टर को दिखाये ही लौट आयी क्योंकि उसमें खुद के साथ हुए अत्याचार के बारे में बताने की हिम्मत नहीं हुई। (Manipur Violence Another Victim woman)
लेकिन इसके बाद जब उसकी स्वास्थ्य संबंधित परेशानी बढ़ने लगी तो वह मंगलवार को इंफाल के JNIMS हॉस्पिटल पहुँची, और वहाँ चिकित्सकों ने उसका उपचार किया और उसे न्याय माँगने हेतु परामर्श दिया, जिससे उसे अपने साथ हुए अत्याचार की रिपोर्ट के लिये हौंसला और ताक़त मिली। (Manipur Violence Another Victim woman)
महिला ने कहा कि “मुझे उस आघात और पीड़ा का एहसास होने लगा है, जिससे मैं बिना किसी ग़लती के मेरे मेरे विरुद्ध किये गये जघन्य अपराधों के कारण गुज़री हूँ…। मेरे साथ दुर्व्यवहार, शारीरिक व यौन उत्पीड़न करने वाले दोषियों के गिरोह को पर्याप्त सज़ा मिलनी चाहिये।” (Manipur Violence Another Victim woman)
यह भी पढ़ें- ‘जहाँ का राजा अंधा होता है वहाँ द्रौपदी का चीरहरण होता है’..मणिपुर हिंसा पर काँग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के बयान पर हँगामा